कोरोनावायरस का कहर: 8,356 पहुंची संक्रमितों की संख्या, बढ़ृ सकता है लॉकडाउन

Published : Apr 12, 2020, 02:05 PM IST
कोरोनावायरस का कहर: 8,356 पहुंची संक्रमितों की संख्या, बढ़ृ सकता है लॉकडाउन

सार

कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देशभर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर सहमति बन चुकी है और देश के पांच राज्य अभी  तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा चुके हैं। वहीं बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि वायरस के फैलने पर अंकुश लगाने के लिए अब तक उठाए गए कदमों के प्रभावों के लिएअगले तीन से चार सप्ताह महत्वपूर्ण होंगे।  

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है। देशभर में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा जाता है। वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है।  जहां संक्रमितों की संख्या एक हजार के आंकड़े को छू चुका है। वहीं महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में सबसे अधिक संख्या मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,367 है, जबकि 715 लोगों को ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही देशभर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर सहमति बन चुकी है और देश के पांच राज्य अभी  तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा चुके हैं। वहीं बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि वायरस के फैलने पर अंकुश लगाने के लिए अब तक उठाए गए कदमों के प्रभावों के लिएअगले तीन से चार सप्ताह महत्वपूर्ण होंगे।

जानें देश का हाल

• देशभर में शनिवार शाम से अब तक 34 लोगों कीं मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।

• अब तक, महाराष्ट्र में 127  लोगों की मौत कोरोनोवायरस से हुई है। जबकि मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 22 और दिल्ली में 19 लोगों की मौत  कोरोना का कारण हुई है।

• पंजाब में 11 मौतें दर्ज की गई हैं जबकि तमिलनाडु में 10 मौतें और तेलंगाना में नौ मौतें हुई हैं।

• आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में छह-छह मौतें कोरोना का कारण हुई हैं जबकि पश्चिम बंगाल में पांच मौतें दर्ज की गई हैं।

• जम्मू और कश्मीर और उत्तर प्रदेश में क्रमशः चार और पांच मौतें कोरोना के कारण हुई हैं। वहीं हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन मौतें दर्ज की गई हैं।

• केरल से दो मौतें हुई हैं। जबकि बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हुई है।
• स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं और यहां पर 1,761 मामले दर्ज किए हैं। इसके बाद दिल्ली में 1,069 और तमिलनाडु में 969 मामले दर्ज किए गए हैं।

• राजस्थान में मामले 700 तक, मध्य प्रदेश में 532 और तेलंगाना में 504 और उत्तर प्रदेश में 452 मामले हैं।

• केरल में 364 और आंध्र प्रदेश में 381, गुजरात में 432,कर्नाटक में 214, जम्मू-कश्मीर में 207 और हरियाणा में 177 रिकार्ड किए गए हैं।

• पंजाब में अब तक 151 मामले और पश्चिम बंगाल में 124 मामले सामने आए हैं।  वहीं बिहार में 63 और ओडिशा में 50 मामले सामने आए हैं।
 

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ