पलवल में गो-तस्करों ने पकड़े जाने के डर से नाले में फेंकी गायें, 3 गायों की डूबने से मौत

By Team Mynation  |  First Published Aug 3, 2018, 4:27 PM IST

हरियाणा के पलवल से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां गो-तस्करों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से उन्होंने 4 गायों को नाले में फेंक दिया जिनमें तीन गायों की डूबने से मौत हो गई है।

गो-तस्करों ने गो-रक्षक दल और पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के डर से तस्करी कर ले जाई  जा रही चार गायों को एक नाले में फेंक दिया।  सभी गायों के पैर बंधे होने के कारण तीन गायों की नाले के पानी में डूबने से मौत हो गई। जबकि एक गाय जीवित ही नाले से निकाल ली गई। गो-तस्करी कि बढती घटनाओं से नाराज गो-रक्षक दल और बजरंग दल आदि संगठनों के लोगों ने हुडा चौक पर कुछ समय के लिए जाम भी  लगा दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।  पुलिस ने गो-रक्षक दल व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाकर जाम खुलवा दिया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  

गौरतलब है की  बीती देर रात गो-तस्करों के द्वारा पलवल सब्जी मंडी के पास से दो वाहनों में आधा दर्जन गायें ले जाई जा रही थी।  मंडी से गायों को उठाकर तस्कर जब दिल्ली की और भागने लगे तो आगे पुलिस चेकिंग की सूचना प्राप्त होने पर चार गायों को हुडा सेक्टर दो चौक के पास नाले में डाल  दिया। नाले में पानी होने के कारण तीन गायों की मौत हो गई।  सुबह  लोगों ने देखा तो वहां भीड़ जमा हो गई।   गुस्साए युवाओं ने गायों को नेशनल हाइवे 19 पर डाल कर हाईवे को एक तरफ से  जाम कर  दिया।  

गो-रक्षक दल के लोग जिला उपायुक्त को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। हाइवे जाम करने से आम लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए कुछ समय बाद ही गायों को रोड से हटा दिया और जाम को खोल दिया।  पुलिस ने तीनों मृत गायों का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है। पुलिस का कहना है गायों  से जुड़े इस मामले की जांच की जाएगी।  सिटी थाना प्रभारी एसएचओ संतोष ने बताया कि  लोगो  से हमें  सूचना मिली थी की तीन गायें नाले में मृत पड़ी हुई हैं। गायों को नाले से निकालकर अब इनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जाँच के बाद ही स्पष्ट रूप से इसके बारे कुछ बताया जा सकता है। 

click me!