राज्य में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेताओं को घर डिनर पर बुलाया और देर रात को दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत भी चलती रही। लेकिन इस बैठक में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सहयोगी हम के नेता जीतन राम मांझी को नहीं बुलाया।
पटना। बिहार में चुनाव से पहले महागठबंधन के नेताओं में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सीटों को बंटवारे को लेकर विपक्षी के दो बड़े नेताओं की बैठक हुई। राज्य में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेताओं को घर डिनर पर बुलाया और देर रात को दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत भी चलती रही। लेकिन इस बैठक में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सहयोगी हम के नेता जीतन राम मांझी को नहीं बुलाया।
देर रात को दोनों दलों के बीच चुनावी चर्चा होती रही। इस बैठक में तेजस्वी ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल तेजस्वी, बिहार अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा, सीएलपी लीडर सदानंद सिंह और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह को आमंत्रित किया था। ये पार्टी राजद नेता राबड़ी देवी के घर पर हुई थी। लेकिन इस बैठक में जीतन राम मांझी को नहीं बुलाया गया।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल तेजस्वी यादव द्वारा भोजन के निमंत्रण कांग्रेस के बिहार अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा, सीएलपी लीडर सदानंद सिंह और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के साथ राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। करीब ढाई घंटे तक राजद और कांग्रेस के नेताओं के बीच बैठक हुई। इस बैठक में राजद की तरफ से राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मौजूद थे। रात में दोनों दलों के नेताओं ने एक साथ भोजन किया और चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। उधर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि राजद नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई है।
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कम से कम 75 सीटों पर दावा कर रही है। वहीं गोहिल ने बताया कि महागठबंधन में सब ठीक चल रहा है और वह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के साथ भी मुलाकात करेंगे। वहीं मांझी ने शक्ति सिंह गोहिल और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं को चाय पर आमंत्रित किया है.