नोएडा में चलती गाड़ी से रुपये उड़ाना युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई नोएडा पुलिस ने 5 कारों को सीज किया है। उन पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया गया।
नोएडा। नोएडा सेक्टर-37 के पास एक अजीब वाकया हुआ। शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए युवक हूटर लगी कार से कथित तौर पर नोट उड़ाने लगे। वाकये से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो नोएडा पुलिस एक्शन में आई। पांच कारों को सीज कर 3,96,000 रुपये का चालान किया गया। पुलिस ने कुल 12 ई—चालान किए। कुल 7 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि सड़कों पर दौड़ती लग्जरी गाड़ियों में सवार युवक नोट उड़ा रहे हैं।
में जमकर उड़ाई जा रही है यातायात नियम नियमों की धज्जियां.
क़ाफ़िला पैसे उड़ाते हुऐ कर रहा, ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन। दर्जनों से ज़्यादा गाड़िया का काफिला।
थाना 39 pic.twitter.com/ctHxGfNjXY
6 वाहन सीज, हुआ भारी-भरकम चालान
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर प्रसारित होने लगे। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल 5 वाहनों को सीज किया गया है। घटना में शामिल सभी कारों की अलग-अलग जगह से बरामदगी हुई। ट्रैफिक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।
रील बनाने लगे बाराती, दो किलोमीटर तक लग गया जाम
नोएडा में शादी समारोह से जुड़े मामले में सेक्टर-121 स्थित पर्थला केबिल ब्रिज पर भी एक और केस सामने आया। बारात में शामिल लोग रील बनाने में जुट गए। जिसकी वजह से लम्बा ट्रैफिक जाम लग गया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक व्यक्ति ने लिखा कि दूल्हे समेत बारात के लोग थोड़ी देर पहले पर्थला केबिल ब्रिज पर रील बनाने के लिए रुक गए। कारों का काफिला रूकने की वजह से दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई।