कमजोर पड़ रहा तूफान फानी, चक्रवात में तब्दील होने की संभावना हुई कम

By Team MyNationFirst Published Apr 29, 2019, 11:52 AM IST
Highlights

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान ‘फानी’ के कारण बन रही स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से एहतियाती कदम उठाने एवं सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों के हर स्थिति के लिए तैयार होने की अपील की है।

मौसम विभाग की रविवार को जारी तूफान फानी की चेतावनी के बाद बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में तूफान फानी के और तीव्र होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सैटेलाइट में तूफान की रफ्तार में तेजी दिखाई दे रही है और अगले 24 घंटे के दौरान यह भीषण चक्रवात में बदल सकता है.

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि तूफान फानी के चलते तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान ‘फानी’ के कारण बन रही स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से एहतियाती कदम उठाने एवं सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों के हर स्थिति के लिए तैयार होने की अपील की है।

मोदी ने ट्वीट किया, “फानी तूफान के कारण बन रही स्थिति के संबंध में अधिकारियों से बात की। उनसे एहतियाती कदम उठाने और हर संभव मदद के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही उनसे प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ करीब से काम करने की अपील की है। हर किसी की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।” 

मौसम विभाग के मुताबिक तूफान फानी के चक्रवात में बदलने की स्थिति में श्रीलंका, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके प्रभावित होंने की संभावना है. वहीं केरल के तटीय इलाकों में भी जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि चेन्नई से मौसम विभाग केन्द्र ने ताजी स्थिति के आधार पर कहा है कि चक्रवात बनने की स्थिति में भी तमिलनाडु के तटीय इलाकों से आगे प्रभाव नहीं रहेगा और तूफान फानी अपनी तीव्रता को गंवा रहा है.

एहतियात के तौर पर मौसम विभाग ने श्रीलंका, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में मछुआरों के समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है.

click me!