रात में जमकर बारात में नाचे बाराती, सुबह हो गए कोरोना पॉजिटिव

By Team MyNation  |  First Published Jul 13, 2020, 7:49 PM IST

देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण के 35 मरीज सामने आए हैं और इनमें से 6 सेना के जवान, 6 दून अस्पताल में भर्ती मरीज, दो अन्य मरीज, एक चिकित्सक समेत 4 लोग में कोरोना संक्रमण मिला है।

देहरादून। बिहार के पटना और राजस्थान के अजमेर के बाद अब उत्तराखंड के देहरादून जिले में एक बारात में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। रातभर बारातियों ने जमकर नाच किया। लेकिन जब उठे तो उन्हें पता चला की वह कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। बारात में 14 लोगों के साथ ही दूल्हे और दुल्हन भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। हालांकि बारात में शामिल होने वाले अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है।

उधर देहरादून में रविवार को 35 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं। इसमें से चौदह बाराती हैं। जो एक बारात में शामिल हुए थे। इस बारात में दुल्हा और दुल्हन भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं मसूरी अस्पताल के एक डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक राज्य की राजधानी देहरादून के कांवली रोड़ निवासी एक दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसके साथ ही दुल्हन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इसके बाद बारात में आए सोलह लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए तो उसमे से दुल्हन समेत चौदह लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसके बाद इन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया है और सभी को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है।


राजधानी में 35 संक्रमितों की हुई पहचान

रविवार को देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण के 35 मरीज सामने आए हैं और इनमें से 6 सेना के जवान, 6 दून अस्पताल में भर्ती मरीज, दो अन्य मरीज, एक चिकित्सक समेत 4 लोग में कोरोना संक्रमण मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा रही है। वहीं बारात में मिले 16 कोरोना पॉजिटिव के बाद अन्य लोगों की सूची तैयार की जा रही है जो इन लोगों के संपर्क में आए थे।

click me!