कुंभ में फिर लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन

By Team MyNationFirst Published Feb 13, 2019, 10:12 AM IST
Highlights

आग लगने के बाद लालजी टंडन को कुंभ मेले के सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उनके टेंट में ये आग देर रात करीब ढाई बजे लगी थी और बिहार के राज्यपाल को उसी समय सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया।

प्रयागराज--उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेंले में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन बाल-बाल बच गए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात कुंभ में लालजी टंडन जिस कैंप में विश्राम कर रहे थे उस कैंप में भीषण आग लग गई।  

इस घटना में टेंट पूरी तरह से जल गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान लालजी टंडन सो रहे थे। घटना में उन्हें तो कोई चोट नहीं पहुंची है लेकिन उनका मोबाइल, चश्मा, घड़ी और अन्य सामान जल गए हैं।

आग लगने के बाद लालजी टंडन को कुंभ मेले के सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है। उनके टेंट में आग देर रात करीब ढाई बजे लगी थी।

लालजी टंडन के बेटे और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टन्डन ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आग शार्ट शर्किट की वजह से लगी। आग समय रहते बुझा दी गई आग। 

लालजी टंडन जिस टेंट में रुके हुए थे, वह सेक्टर 20 के अरैल इलाके में स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में मौजूद है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हादसे में टेंट और अन्य सामान जल गए हैं।

जारी कुंभ मेले के दौरान आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 14 जनवरी, 2019 को कुंभ से ठीक 1 दिन पहले दिगंबर अखाड़े के टेंट में आग लग गई थी। वहां पर सिलेंडर फटने के कारण हुई घटना में 10 टेंट जलकर खाक हो गए थे।

इसके अलावा कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ संप्रदाय के शिविर क्षेत्र में आग लग गई थी। इस आग में करीब 2 टेंट जलकर खाक हुए थे, हालांकि किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।
 

click me!