कराची में दाऊद ने अपने ही साथी फारुक को मरवाया

By Team MyNation  |  First Published Jan 15, 2019, 7:17 PM IST

पाकिस्तान के कराची से खबर आ रही है कि दाऊद इब्राहिम ने अपने साथी फारुक देवड़ीवाला की हत्या करवा दी है। दाऊद को शक था कि फारुक उसकी हत्या की साजिश रच रहा है। 

ऐसी खबर आ रही है कि दाऊद के इशारे पर उसके साथी फारूक देवड़ीवाला की कराची में हत्या कर दी गई है। उसको मारने का आदेश दाऊद के करीबी छोटा शकील ने दिया था। शकील को शक था कि फारूक, दाऊद को मारने की साजिश रच रहा है। 

बताया जा रहा है कि फारूक ने दुबई में भारतीय अफसरों के साथ मीटिंग की थी और वह दाऊद के खिलाफ साजिश रच रहा था। इस मुद्दे पर फारुक की छोटा शकील से बहस भी हुई थी। जिसके बाद फारुक की हत्या कर दी गई। 

भारतीय एजेंसियों को कई मामलों में फारूक की तलाश थी। वह आतंकी गुट इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के लिए युवाओं की भर्ती करता था।

इंटरपोल फारूक की मौत को पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है। 

फारूक मुंबई के जोगेश्वरी इलाके का रहने वाला था। वह भारत में आतंकविरोधी दस्तों (एटीएस) के रडार पर था। 

गोधरा दंगों के बाद गुजरात के तत्कालीन गृहमंत्री हरेन पंड्या और कुछ अन्य लोगों की हत्या में उसका नाम सामने आया था।

ऐसी खबर है कि फारुक बीते कुछ सालों से कट्टरपंथी बन गया था और भारत में हमले करने के लिए युवाओं की भर्ती और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए आईएम का समर्थन कर रहा था।

अगर फारूक की मौत की पुष्टि हो जाती है तो वह पाक में मरने वाला दाऊद का दूसरा साथी होगा। इससे पहले 2000 में पाक में गैंगस्टर फिरोज कोकानी की कथित रूप से हत्या हो गई थी।
 

click me!