mynation_hindi

कराची में दाऊद ने अपने ही साथी फारुक को मरवाया

Published : Jan 15, 2019, 07:17 PM IST
कराची में दाऊद ने अपने ही साथी फारुक को मरवाया

सार

पाकिस्तान के कराची से खबर आ रही है कि दाऊद इब्राहिम ने अपने साथी फारुक देवड़ीवाला की हत्या करवा दी है। दाऊद को शक था कि फारुक उसकी हत्या की साजिश रच रहा है। 

ऐसी खबर आ रही है कि दाऊद के इशारे पर उसके साथी फारूक देवड़ीवाला की कराची में हत्या कर दी गई है। उसको मारने का आदेश दाऊद के करीबी छोटा शकील ने दिया था। शकील को शक था कि फारूक, दाऊद को मारने की साजिश रच रहा है। 

बताया जा रहा है कि फारूक ने दुबई में भारतीय अफसरों के साथ मीटिंग की थी और वह दाऊद के खिलाफ साजिश रच रहा था। इस मुद्दे पर फारुक की छोटा शकील से बहस भी हुई थी। जिसके बाद फारुक की हत्या कर दी गई। 

भारतीय एजेंसियों को कई मामलों में फारूक की तलाश थी। वह आतंकी गुट इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के लिए युवाओं की भर्ती करता था।

इंटरपोल फारूक की मौत को पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है। 

फारूक मुंबई के जोगेश्वरी इलाके का रहने वाला था। वह भारत में आतंकविरोधी दस्तों (एटीएस) के रडार पर था। 

गोधरा दंगों के बाद गुजरात के तत्कालीन गृहमंत्री हरेन पंड्या और कुछ अन्य लोगों की हत्या में उसका नाम सामने आया था।

ऐसी खबर है कि फारुक बीते कुछ सालों से कट्टरपंथी बन गया था और भारत में हमले करने के लिए युवाओं की भर्ती और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए आईएम का समर्थन कर रहा था।

अगर फारूक की मौत की पुष्टि हो जाती है तो वह पाक में मरने वाला दाऊद का दूसरा साथी होगा। इससे पहले 2000 में पाक में गैंगस्टर फिरोज कोकानी की कथित रूप से हत्या हो गई थी।
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित