लश्कर के साथ 26/11 जैसे हमलों की साजिश कर रहा है दाऊद

By Team MyNationFirst Published May 15, 2020, 1:24 PM IST
Highlights

खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि दाऊद इब्राहिम और लश्कर मुंबई में भारत के खिलाफ आतंकी हमले की योजना बना रहा है। एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम  26/11 जैसे हमले करने की योजना बना रहे हैं। लश्कर-ए-तैयबा ने इस  तरह के  हमले दोहराने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से हाथ मिलाया है। दाउद इब्राहिम इस्लामाबाद में अपने फार्महाउस पर देखा गया था।

नई दिल्ली। दाऊद इब्राहिम और लश्कर के साथ मिलकर मुंबई में हुए 26/11 जैसे हमले की फिर  भारत में साजिश कर रहा है।  इसके लिए दाऊद ने  अपने गुर्गों को तैयार किया है। लश्कर-ए-तैयबा ने इन हमलों के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से हाथ मिलाया है। खुफिया एजेंसियों को जा जानकारी मिली हैं उसके मुताबिक लश्कर फिर से 26/11जैसे हमलों को अंजाम देना चाहता है।  ताकि पाकिस्तान सरकार की नजर में हैसियत बढ़े। क्योंकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों लश्कर की कमर तोड़ दी है।

खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि दाऊद इब्राहिम और लश्कर मुंबई में भारत के खिलाफ आतंकी हमले की योजना बना रहा है। एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम  26/11 जैसे हमले करने की योजना बना रहे हैं। लश्कर-ए-तैयबा ने इस  तरह के  हमले दोहराने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से हाथ मिलाया है। दाउद इब्राहिम इस्लामाबाद में अपने फार्महाउस पर देखा गया था। दाऊद का फार्महाउस पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के आवास के बगल में है। दाऊद पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की टीम के साथ लश्कर के नेताओं से मिलने गया था। लश्कर समुद्री रास्ते से गुजरात या महाराष्ट्र तक हथियार भेजने की योजना बना रहे हैं ताकि आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा सके।

लश्कर, पाक सेना,आईएसआई और एलटीटीई में संबंध कोई नए नहीं है। लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम यानी एलटीटीई का राजस्व स्रोत ड्रग्स था जो पूरी तरह से पाकिस्तान के कंट्रोल में है। जानकारी के मुताबिक आईएसआई में अशांति फैलाने के लिए नई साजिशें  कर रहा है। क्योंकि देश का पूरा ध्यान कोरोना संकट पर है। खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठन महामारी को बड़े अवसर के रूप में देख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान स्थित लश्कर का दूसरा कमांडर अब्दुल रहमान मक्की हाल ही में दाऊद से मिलने के लिए कराची गया था।

वहीं आईएसआई ने दाऊद की डी कंपनी से अपने भारतीय मॉड्यूल को भारत के भीतर हथियार भेजने के काम को करने के लिए कहा है। आईएसआई भारत में दाऊद के स्थानीय गुर्गों का इस्तेमाल करना चाहता है। असल में पाकिस्तान में लश्कर की हैसियत कम हो गई है और आईएसआई भारत में साजिश और आतंकी घटनाओं के लिए जैश का इस्तेमाल कर रहा है। दाऊद 1993 के मुंबई बम विस्फोट के बाद से देश से गायब है और कराची में छिपा है। अमेरिका के अनुसार दाऊद के आतंकी संगठन अल-कायदा के साथ घनिष्ठ संबंध हैं और अमेरिका ने उसे "वैश्विक आतंकवादी" घोषित किया हुआ है।
 

click me!