दिल्ली ने फिर तोड़ा कोरोना का रिकार्ड, पिछले 24 घंटे में 3609 मामले सामने आए

By Team MyNationFirst Published Sep 9, 2020, 11:03 AM IST
Highlights

देश में कोरोना बेकाबू रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 36 सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि राज्य में 24 जून को 3788 केस आए थे और उस वक्त राज्य में कोरोना चरम था। 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ी ली है। राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 10 फीसदी के पार पहुंच चुका है। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 45,797 टेस्ट हुए और  रिकवरी दर 86.3 फीसदी है। जबकि राज्य में कोरोना मृत्युदर 2.34 फीसदी है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3609 मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना बेकाबू रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 36 सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि राज्य में 24 जून को 3788 केस आए थे और उस वक्त राज्य में कोरोना चरम था। लेकिन राज्य में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी आई है। राज्य में कोरोना से अब तक 4618 की मौत हुई है। जबकि राज्य में कोरोना के मामले दो लाख के करीब पहुंच गए हैं।  हालांकि राज्य की केजरीवाल सरकार का दावा है कि राज्य में हालत काबू में हैं।  

लेकिन सच्चाई ये है कि राज्य में राज्य सरकार द्वारा नियमों में दी गई छूट के कारण कोरोना के मामलों में तेजी आई है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 3609 नए मामले सामने आए। पिछले दिनों राज्य में कोरोना के मामले 7 सौ के करीब तक पहुंच गए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में कोरोना से अब तक 1,97,135 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत हुई है। जबकि राज्य में अब तक कोरोना से 1,70,140 लोग ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना के मामले 44 लाख के करीब पहुंचे

देश में कोरोना महामारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है और देश में अब तक 43.7 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि अभी कोरोना के 9 लाख केस सक्रिय हैं और मरीजों का इलाज चल रहा है।  वहीं 34 लाख लोग इससे ठीक हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 11 राज्य ऐसे हैं जहां 1000 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।
 

click me!