mynation_hindi

दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला और जहर

Published : Oct 17, 2018, 07:03 PM IST
दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला और जहर

सार

प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा कई गुना जहरीली हो गई है। हवा में कार्बन की मात्रा बताने वाला सूचकांक 300 के भी पार चला गया। 

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के लिहाज से यह सप्ताह भारी गुजर रहा है। दिल्ली-एनसीआर के 15 निगरानी केंद्रों के आंकड़ों से पता चला है, कि इस हफ्ते हवा में कार्बन की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है। पड़ोसी राज्यों में पुआल जलाने और यातायात जैसे दूसरे कारणों से प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। 

आनंद विहार में प्रदूषण सूचकांक का पीएम-10 का स्तर सामान्य से कई गुना अधिक यानी 398 के स्तर पहुंच गया है। इसके बाद नंबर आता है द्वारका का, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 396 पर आ गया है।  

दिल्ली में फिलहाल औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 297 पर है। लेकिन अगर पूरे दिल्ली-एनसीआर की बात की जाए, तो यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार जा चुका है। 

माना जा रहा है कि इस प्रदूषण से गुरुवार को राहत मिल सकती है। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। जिसकी वजह से प्रदूषण और धूल थोड़ी कम हो सकती है। 

सामान्य परिस्थितियों में पीएम-10 का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 पर होना चाहिए। भारत में वायु प्रदूषण से सालाना लगभग 12 लाख लोगों की मौत होती है 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण