दिल्ली में रविवार भारे में करीब तीन बजे एक भीषण दुर्घटना हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर पर स्थित वाहन शोरूम के पास कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई। इस दुर्घटना में चार लोग घायल है।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार भारे में करीब तीन बजे एक भीषण दुर्घटना हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर पर स्थित वाहन शोरूम के पास कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई। इस दुर्घटना में चार लोग घायल है। सभी को दिल्ली पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पता चलने पर मृतकों के परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
प्रीतिभोज से लौटते वक्त हुए हादसे का शिकार
दिल्ली पुलिस के अनुसार रविवार भोर में ढाई से तीन बजे के मध्य बदरपुर थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल आई। जिसमें बताया गया कि बदरपुर फ्लाईओवर के पास एक्सीडेंट हो गया है। हादसे की जानकारी देते हुए बताया गया कि होंडा शोरूम के पास बदरपुर फ्लाईओवर पर कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है। जिसमें कई लोग हताहत हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने जांच के दौरान पाया कि कार फरीदाबाद की ओर से वापस आ रही थी। कार में सात लोग सवार थे। जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। चार लोग घायल थे।
अनियंत्रित कार दूसरी पटरी पर जाकर ट्रक से टकराई
सभी कार सवार लोग दिल्ली से वापस फरीदाबाद आ रहे थे। अल्टो कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगने से ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि कार के परखच्चे उड़ गए। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग हरिकेश नगर पल्ला फरीदाबाद में रहने वाले अपने रिश्तेदार सोहनलाल के यहां शादी के बाद आयोजित प्रीतिभोज के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
मृतकों व घायलों का डिटेल
दुर्घटना में राज (21) पुत्र कमल सिंहए संजू (38) पुत्र तजेंदर सिंहए दिनेश (22) पुत्र दुर्गा प्रसाद सभी निवासी संजय कॉलोनी, ओखला फरीदाबाद है। घायलों में नीरज (18) पुत्र राधे, अजीत (28) पुत्र सत्यवीर, विशाल (28) पुत्र मवेशी और अंशुल (18) पुत्र ओमप्रकाश सभी निवासी संजय कॉलोनीए ओखला फरीदाबाद हैं।
ये भी पढ़ें....
Bengaluru RSS Leader Rudresh murder case: आखिर कौन है दक्षिण अफ्रीका से गिरफ्तार मो. गौस नियाजी?