बेंगलुरु। आरएसएस नेता रूद्रेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी मो. गौस नियाजी को केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस की मदद से दक्षिणी अफ्रीका से गिरफ्तार कर लिया है। वर्ष 2016 से फरार चल रहे नियाजी की गिरफ्तारी बड़ी सफलता मानी जा रही है। उसे दक्षिण अफ्रीका से भारत भेज दिया गया है।

गुजरात एटीएस ने ट्रैक की थी लोकेशन
इस मोस्ट वांडेट नियाजी को सबसे पहले गुजरात एटीएस ने ट्रैक किया। उसके बाद केंद्रीय एजेंसी को जानकारी दी गई। जिसके बाद सक्रिय हुई एनआईए ने उसे पकड़ने का जाल बिछाया। जिसमें वह फंस गया। उसे साउथ अफ्रीका में पकड़ा गया हैं। हिंदुस्तान डिपोट भी कर दिया गया है। बताया गया है कि एनआईए की टीम फिलहाल उसे मुंबई लेकर गई है। जहां उससे पूंछताछ की जाएगी। 

पिछले साल एनआईए ने घोषित किया था पांच लाख का ईनाम
एनआईए ने आरएसएस नेता रूद्रेश के हत्यारो मोहम्मद गौस नियाजी पर पिछले साल पांच लाख रूपए का ईनाम घोषित किया था। 16 अक्टूबर 2016 को बेंगलुरू के शिवाजी नगर इलाके में श्रीनिवास मेडिकल स्टोर के सामने अपने दोस्तों के साथ खड़े आरएसएस नेता रूद्रेश की हत्या कर दी थी। नियाजी अपने साथ तीन अन्य बदमाशों को भी लेकर आया था। सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। रूद्रेश पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। हमले के बाद सभी बदमाश फरार हो गए थे। गुजरात एटीएस की उसकी गुप्त सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने उसकी लोकेशन ट्रैक की। 

कौन हैं मोहम्मद ग़ौस नियाजी?
41 वर्षीय अपराधी प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का सक्रिय सदस्य है। वर्ष 2016 में बेंगलुरु में आरएसएस नेता रुद्रेश आर की हत्या के सिलसिले में वह वांछित था। घटना के बाद भगोड़ा अपराधी भाग गया था। यहां से वह विदेश भागने में भी सफल हो गया था और कई देशों में वह छिपा रहा

वर्ष 2016 में साथियों संग धारदार हथियार से की थी आरएसएस नेता की हत्या
आरएसएस नेता रुद्रेश ने शिवाजी नगर शाखा मंडल में भारतीय जनता पार्टी के सचिव थे। उस क्षेत्र में आरएसएस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। कर्नाटक के बेंगलुरू में आरएसएस नेता की हत्या करने के बाद फरार हुए पीएफआई के आतंकी को एनआईए ने दक्षिण अफ्रीका से दबोचा है। 2016 में आरएसएस लीडर रूद्रेश की हत्या करने के बाद आंतकी गौस नियाजी फरार हो गया था। बाद में सरकार ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी थी। 

ये भी पढ़ें....

Jharkhand News: दुमका में स्पेनिश युवती के साथ पति के सामने गैंगरेप, मारपीट, हैवानों की हरकत ने किया शर्मसार