mynation_hindi

Delhi CM News: अरविंद केजरीवाल की Flacchuate हो रही ब्लड शुगर, 4.5 किग्रा. वजन भी घटा

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 03, 2024, 09:57 AM ISTUpdated : Apr 03, 2024, 09:58 AM IST
Delhi CM News: अरविंद केजरीवाल की  Flacchuate हो रही ब्लड शुगर, 4.5 किग्रा. वजन भी घटा

सार

दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बेचैन हैं। ठीक से खाना पीना भी नहीं खा रहे हैं। सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि बीते 13 दिनाें में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन करीब 4.5 किग्रा. घट गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बेचैन हैं। ठीक से खाना पीना भी नहीं खा रहे हैं। सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि बीते 13 दिनाें में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन करीब 4.5 किग्रा. घट गया है। हालांकि जेल अधिकारियो का दावा है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जेल अस्पताल के डाक्टर्स उनके स्वास्थ्य की निगरानी में हैं। 

तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 2 की सेल में रखे गए हैं CM अरविंद केजरीवाल
कोर्ट से 1 अप्रैल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 2 में रखा गया है। इस बैरक में 14/8  एरिया में बनी सेल में जेल प्रशासन ने उन्हें रखा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सेल में आने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल बेचैन है। उन्हें रातों में नींद नहीं आ रही है। वह सेल में अक्सर घूमते हुए नजर आ रहे हैं।

ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रखने के लिए दी जा रहीं दवाएं
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उनके रक्त शर्करा के स्तर में उतार-चढ़ाव हो रहा है और एक समय यह 50 से भी नीचे चला गया था। उनके ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में लाने के लिए उन्हें दवाएं दी जा रहीं हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल की सेल के बाहर एलर्ट है क्विक रिस्पांस टीम 
मुख्यमंत्री केजरीवाल को दोपहर और रात को घर का बना खाना दिया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है। जेल अफसरों का कहना है कि हम उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। उनकी सेल के समीप ही  एक क्विक रिस्पांस टीम को एलर्ट मोड पर रखा गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहती है। 

आज होनी है अंतरिम जमानत पर सुनवाई 
आम आदमी पार्टी संयोजक ने 2 अप्रैल को वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए अपनी पत्नी सुनीता और अधिवक्ता से मुलाकात की थी। उनकी अंतरिम जमानत पर 3 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होगी। ED ने कोर्ट में यह चिंता जताई थी कि अगर उन्हें छोड़ दिया गया तो मनी लॉड्रिंग केस की जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है। जिसके बाद दिल्ली की राउज रेवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक  हिरासत में भेज दिया था। 

ये भी पढ़ें......
Delhi News: पत्नी आंगनीबाड़ी वर्कर,बेटी Film Actres, सपा के इस EX सिपाही 'गुड्डू भइया' से मिलेगी AAP 'संजीवनी'

PREV