Arvind Kejriwal News: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल अरेस्ट, ED की पूछताछ के बाद कार्रवाई

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Mar 21, 2024, 9:33 PM IST

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरूवार को पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया। कथित शराब घोटाला केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जहां उनकी याचिका खारिज हो गई।

नयी दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरूवार को पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया। कथित शराब घोटाला केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जहां उनकी याचिका खारिज हो गई। इससे पहले ईडी पूछताछ के लिए उनको 9 समन भेज चुकी थी। आज 10वां समन तामील कराने उनके आवास पहुंची थी।

सबूतों के साथ अरविंद के घर पहुंची थी ईडी

रिपोर्ट्स के अनुसार, अरविंद के घर ईडी सबूतों के साथ पहुंची थी और उन पर सवाल पूछे गए। करीबन दो घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट किया गया। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय ले जाया जा रहा है। वहीं उनका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। अगले दिन यानी 22 मार्च को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके पहले उनके आवास पर समर्थकों का भारी जमावड़ा हो रहा था। पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली थी। केजरीवाल के घर के बाहर बैरिकेडिंग लगाई गई थी। 

प्रियंका गांधी ने कही ये बात

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी का ​ट्विट सामने आया है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि चुनाव के पहले इस तरह दिल्ली के सीएम को टारगेट करना असंवैधानिक है। इस तरह से राजनीति का स्तर गिराना पीएम को शोभा नहीं देता है। अपने आलोचकों से चुनावी मैदान में लड़िए। उनकी कार्यशैली पर हमला करिए। पर देश की संस्थाओं का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए यूज करना लोकतंत्र के उसूल के खिलाफ है।

गिरफ्तारी पर लगी रोक हटने के बाद हुई कार्रवाई

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले केस में हाईकोर्ट से झटका मिला। दोपहर में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी थी। केजरीवाल की तरफ से याचिका दायर कर प्रयास किया जा रहा था कि यदि वह ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होते हैं तो उन्हें अरेस्ट न किया जाए। कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि उन्हें ईडी के सामने पेश होना होगा। साथ ही उनकी गिरफ्तारी पर रोक भी नहीं लगाई।

ये भी पढें-बदायूँ डबल मर्डर केस: बच्चों पर 23 बार धारदार हथियार से हमला, पोस्टमार्टम की दिल दहला देने वाली रिपोर्ट

click me!