Delhi News: होली पर पत्नी का गला काटा...खून से सनी लाश छोड़ कर भागा...अब गिड़गिड़ा रहा कातिल पति

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 26, 2024, 10:38 AM IST

दिल्ली में होली पर एक पति ने अपनी पत्नी का गला काटकर खून की होली खेली। उसकी हैवानियत देख उसके बच्चे तक सहम गए। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में रखवा दिया है। 

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में होली पर एक पति ने अपनी पत्नी का गला काटकर खून की होली खेली। उसकी हैवानियत देख उसके बच्चे तक सहम गए। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में रखवा दिया है। 

रात में होलिका दहन देखने गया था परिवार
दिल्ली के अलीपुर थानांतर्गत बख्तावरपुर गांव के बलधारी कालोनी निवासी मंजीत कुमार (35) अपनी पत्नी आरती देवी (30) और दो बच्चों के साथ रहता है। रविवार की रात में पूरा परिवार हाेलिका दहन देखने गया था। वहां से लौटने के बाद सभी लोग सो गए। सुबह मंजीत के कमरे से उसके बच्चों के रोने की आवाज आने लगी। आस पास के लोग पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर अवाक रह गए।

मायके वालों ने लगाया पति पर हत्या का आरोप
कमरे में आरती की खून से सनी लाश पड़ी थी। उसके बच्चे मां की लाश देख बिलबिला रहे थे। मंजीत वहां से गायब था। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के जरिए आरती के मायके नजफगढ़ सूचना दी गई। मायके वाले पहुंचे तो उन लोगों ने सीधे मंजीत पर हत्या का आरोप लगाया। 

 

मायके वालों ने लाश उठाने से पुलिस को रोका
घटना के बाद से मंजीत और उसका पूरा परिवार घर छोड़कर भाग गया। पड़ोसियों ने बताया कि रात में परिवार में सबकुछ ठीक था, फिर रात में ऐसा क्या हुआ की आरती की हत्या हो गई। पहले तो मायके पक्ष ने पुलिस को शव उठाने से ही रोक दिया था। वह मंजीत की गिरफ्तारी के बाद शव उठाने के लिए कह रहे थे। काफी समझाने बुझाने के बाद मायके पक्ष के लोग माने तब पुलिस ने शव उठाया। मौके से एक खून से सना हुआ चाकू बरामद किया गया है। 

7 साल पहले हुई थी दोनों की शादी 
आरती और मंजीत की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। उन दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। पड़ोसियों का कहना है कि इस कपल के बीच कभी झगड़े की बात तो उन लोगों ने कभी नहीं सुनी। पुलिस आरोपी मंजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके घरवालों को भी पकड़ लिया गया है। पूछताछ से पता चला कि आरती की हत्या उसके पति मंजीत ने सुबह-सुबह की थी। अलीपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 304 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ये भी पढें.....
Breaking News: बांदा जेल में माफिया मुख्तार की तबियत बिगड़ी, अचानक हुई इस दिक्कत, ICU में किया गया भर्ती

click me!