बांदा। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से बड़ी खबर आ रही है। यहां बंद पूर्वांचल के माफिया एवं पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की तबियत बिगड़ गई है। उसे गंभीरावस्था में जेल प्रशासन ने मेडिकल कालेज के ICU वार्ड में भर्ती कराया है। हालांकि अभी तक जेल प्रशासन की तरफ से इस संबंध में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है। 

मुख्तार ने 21 मार्च को कोर्ट में अर्जी देकर कहा था, 'जेल में रची जा रही मेरी हत्या की साजिश'
माफिया मुख्तार अंसारी ने 5 दिन पहले ही 21 मार्च को गैंगस्टर एक्ट के मामले में बाराबंकी MP-MLA कोर्ट में अर्जी देकर जेल के अंदर खुद की हत्या की साजिश रचे जाने की शिकायत की थी। उसके वकील रणधीर सिंह सुमन की तरफ दी गई एप्लीकेशन में माफिया मुख्तार ने कहा था कि उसे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है।

 

19 मार्च को खाने में जहर देने की माफिया ने कोर्ट से की थी शिकायत
मुख्तार अंसारी ने प्रार्थना पत्र के जरिए कोर्ट से कहा था कि साहब, 19 मार्च की रात मुझे खाने में जहर दिया गया, जिसकी वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई। मेरे हाथ-पैर और शरीर की नसों में दर्द हो रहा है। हाथ-पांव ठंडे हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि मेरा दम निकल जाएगा। 40 दिन पहले भी मेरे खाने में धीमा जहर दिया गया था। जो स्टाफ खाना बनाने के बाद चख कर मुझे देता है, वह भी बीमार पड़ गया और उसका इलाज कराया गया। इसलिए इलाज की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही मेडिकल बोर्ड बनाकर जांच कराई जाए। सुनवाई के दौरान डिप्टी जेलर ने कोर्ट को बताया था कि मुख्तार बीमार है। जिसके चलते वह पेश नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट ने 29 मार्च की तारीख लगा दी थी।

जेलर समेत 3 जेल अफसर हो चुके हैं संस्पेंड
मुख्तार की एप्लीकेशन के 3 दिन बाद योगी सरकार ने बांदा जेल के जेलर योगेश कुमार और दो डिप्टी जेलर अरविंद कुमार और राजेश कुमार संस्पेंड कर दिया था। तीनों जेल अधिकारियों मुख्तार अंसारी की पेशी के दौरान लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की गई है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढें.....
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के चुनावी रण में 4 महिला महारथी...2 की तो पर भारी पड़ी लोकप्रियता