Delhi News: बापरोला में सड़क पर चाकूबाजी, डबल मर्डर से हड़कंप, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 18, 2024, 3:21 PM IST

दिल्ली के बापरोला गांव में चाकू मारकर डबल मर्डर हुआ है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर दोनों लाशों को लहूलुहान पाया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


नई दिल्ली। दिल्ली के बापरोला गांव में चाकू मारकर डबल मर्डर हुआ है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर दोनों लाशों को खून से लतपथ पाया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सड़क किनारे लहूलुहान मिले दोनों युवक
देश की राजधानी दिल्ली के आउटर जिले के रणहौला थाना इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। रविवार देर रात चाकूबाजी के दौरान दो लोगों की मौत होने की पुलिस को जानकारी मिली थी। डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि रविवार रात  10.00 बजे के करीब किसी राहगीर ने कॉल करके बताया कि एक आदमी  खून से सना हुआ सड़क पर पड़ा है। रणहौला थाने के पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि उस व्यक्ति पर चाकू से वार किया गया था और वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।

हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं कर पाई पुलिस
उसे फौरन जफरपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान मुकेश के रूप में हुई। हालांकि वह कहां का रहने वाला है, क्या करता है,  इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। इस बीच पुलिस को घटनास्थल से थोड़ी दूर पर एक और व्यक्ति अचेतावस्था में मिला। उसे भी अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसका नाम राजेश बताया जा रहा है। दोनों मृतकों की उम्र करीब 35 से 38 वर्ष के बीच है। पुलिस अभी इस बात की छानबीन रही है कि चाकूबाजी किस वजह से और किसके-किसके बीच में हुई है। 

आस-पास के सीसीटीवी कैमरे जा रहे खंगाले
डबल मर्डर की वजह अभी तक दिल्ली पुलिस को पता नहीं चल पाई है। लूटपाट, दुश्मनी या फिर कोई और वजह, जो भी हो पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगी। मृतकों के घर परिवार के बारे में पता लगाया जा रहा है। लाशों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। इस संबंध में आईपीसी की धारा 302/34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी हमलावरों की पहचान के लिए इलाके और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।


ये भी पढ़ें.....
Breaking News: चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिवों, बंगाल के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को हटाया


 

click me!