Delhi News: Crime Branch इंस्पेक्टर दीपक चौधरी असल में था अयूब खान...Interesting Cheating Story

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 27, 2024, 9:14 AM IST
Highlights

उत्तरी दिल्ली की सब्जी मंडी थाने की पुलिस ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है, जो खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बता कर लोगों को लूटता था। इसके लिए वह अपने शिकार को 30 हजारी कोर्ट में बुलाकर ठगी का सौदा करता था, ताकि ठगी का शिकार व्यक्ति उस पर भरोसा करे।

नई दिल्ली।  उत्तरी दिल्ली की सब्जी मंडी थाने की पुलिस ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है, जो खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बता कर लोगों को लूटता था। इसके लिए वह अपने शिकार को 30 हजारी कोर्ट में बुलाकर ठगी का सौदा करता था, ताकि ठगी का शिकार व्यक्ति उस पर भरोसा करे। अयूब खान नाम का यह शख्स फिलहाल जेल भेज दिया गया है। 

मुंबई के कारोबारी को ऑक्शन में कार दिलाने का दिया झांसा
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीड़ा ने बताया कि 2 जनवरी को तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान मुंबई निवासी हीरेन से दीपक चौधरी नाम से एक व्यक्ति मिला। जिसने खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया। उसने हीरेन को कोर्ट द्वारा जब्त चार पहिया गाड़यों को आक्शन में सस्ते दाम में दिलाने का वायदा किया। हिरेन से उसकी इनाेवा क्रिस्टा कार दिलाने की डील हुई।

30 हजारी कोर्ट में बुलाकर करता था ठगी का सौदा
यह शौदा उनके बीच 5.30 लाख रुपए में हुआ। उसने 30 हजारी कोर्ट दिल्ली में बुलाकर हीरेन से  2.50 लाख रुपए नकद, ओरिजनल आधार और पैन कार्ड ले लिया। उसके बाद उसने अपना नंबर बंद कर दिया। हिरने ने 29 जनवरी को उसकी शिकायत दर्ज कराई।

iPhone दिलाने के नाम पर ठग लिए थे 1.50 लाख 
14 मार्च को दीपक चौधरी के नाम से दूसरी शिकायत आई। जिसमें एक शख्स को आक्शन में iPhone दिलाने के नाम पर 30 हजारी कोर्ट में बुलाकर 1.50 रुपए ठग लिए गए। जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए।एसीपी उत्तरी ने टीमे गठित कर दीपक चौधरी की खोजबीन शुरू करा दी। 30 हजारी कोर्ट और आस पास लगे CCTV कैमरे खंगाले गए। लोगों से गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि जिस दीपक चौधरी को पुलिस खोज रही है, उसका असली नाम अयूब खान है।

अक्सर रेल यात्रियों को बनाता था शिकार
वह ईस्ट विनोद नगर इलाके में रहता था। सब्जी मंडी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से दीपक चौधरी उर्फ दीपक डेढ़ा के नाम से नकली आईकार्ड, पैंट और जूते बरामद हुए। उसके खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में चीटिंग के कई मामले दर्ज हैं। वह रेल यात्रियों से ठगी करता था।

ऐशो आराम की जिंदगी के लिए चुना ठगी का धंधा
डीसीपी ने बताया कि वह ऐशोआराम की जिंदगी जीने का शौकीन है। दिल्ली और मुंबई में बार और रेस्तरां में जाता रहता है। इन्हीं जरूरतोंक को पूरा करने के लिए वह ठगी करता था। उसके पास से ठगी गई रकम भी बरामद की गई है। 

ये भी पढ़ें.....
UP News: बुलंदशहर में 9 से 12 साल की बच्चियों ने स्कूल जाना किया बंद...प्रिंसिपल गिरफ्तार...Shocking Story

click me!