mynation_hindi

UP News: बुलंदशहर में 9 से 12 साल की बच्चियों ने स्कूल जाना किया बंद...प्रिंसिपल गिरफ्तार...Shocking Story

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 27, 2024, 08:21 AM IST
UP News: बुलंदशहर में 9 से 12 साल की बच्चियों ने स्कूल जाना किया बंद...प्रिंसिपल गिरफ्तार...Shocking Story

सार

यूपी पुलिस ने प्राइमरी स्कूल के एक प्रिंसिपल को छात्राओं के यौनशोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रिंसिपल की हरकत सुनकर पहले तो छात्राओं से लेकर परिजन तक और गांव से लेकर पुलिस तक स्तब्ध हो गए थे।

बुलंदशहर। यूपी पुलिस ने प्राइमरी स्कूल के एक प्रिंसिपल को छात्राओं के यौनशोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रिंसिपल की हरकत सुनकर पहले तो छात्राओं से लेकर परिजन तक और गांव से लेकर पुलिस तक स्तब्ध हो गए थे। प्रिसिंपल ने स्कूल में पढ़ने वाली छोटी-छोटी बच्चियों का शोषण मात्र ही नहीं किया बल्कि अपने मोबाइल से उन्हें अश्लील वीडियो भी दिखाता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला बुलंदरशहर जिले का है। 

छात्राओं को प्रिंसिपल दिखाता था गंदी फिल्मे, करता था  बैड टच
यहां के अरनिया थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 9 से 12 साल की बच्चियों के 7 अभिभावकों ने 25 मार्च को अरनिया थाने में संयुक्त रूप से शिकायत की कि उनके स्कूल के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह उनके साथ अश्लील हरकत करते हैं। छात्राओं ने अपने अभिभावकों से बताया कि प्रींसिपल उन्हें अपने मोबाइल पर गंदी फिल्मे जबरन दिखाते हैं और उनके साथ अश्लील हरकत करते हैं। विरोध करने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी देते हैं। जिसकी वजह से छात्राओं ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया है। सारी बच्चियां डरी सहमी हुई हैं।

बच्चियों ने अचानक स्कूल जाना बंद किया तो शुरू हुई पूछताछ
हुआ यह कि अरनिया इलाके के एक परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाली कई छात्राओं ने अचानक से स्कूल जाना बंद कर दिया। पहले तो परिजनों ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब उन्हें स्कूल जाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा तो बच्चियां रोने लगीं। पूछने पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रही थी। काफी दबाव बनाने के बाद बच्चियों ने अपने घरवालों से प्रिंसिपल की करतूत बताई। जिसे सुनकर अभिभावक अवाक रह गए। उसके बाद अभिभावक पुलिस के पास पहुंचे।

आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल 
एसपी ग्रामीण रोहित मिश्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ अरनिया थाने में पाक्सो एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें.....
MP News: भाई को मैसेज किया...3 बेटियों को फांसी पर लटकाया...फिर मां ने खुद कर ली खुदकुशी

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण