mynation_hindi

समय पर न्याय नहीं मिलने पर चिंतित दिल्ली हाईकोर्ट

Published : May 18, 2019, 05:17 PM IST
समय पर न्याय नहीं मिलने पर चिंतित दिल्ली हाईकोर्ट

सार

लाख कोशिश के बावजूद लोगो को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है। ना ही लंबित मुकदमों की संख्या में कमी आ रही है। इसको लेकर दिल्ली हाइकोर्ट ने चिंता जाहिर की है। 

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने लोगो जल्द न्याय मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार को 18 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का आदेश दिया है। यह आदेश दिल्ली हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिया है। कोर्ट दिल्ली सरकार को 22 कमर्शियल कोर्ट की स्थापना का भी आदेश दिया है। 

कोर्ट ने कहा कि हमने तय कर लिया है कि लंबित मामलों की सुनवाई के लिए कितने कोर्ट और जज की जरूरत है। कोर्ट के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में 6,414 केस पोक्सो एक्ट से संबंधित लंबित है, जबकि 2800 मामले यौन उत्पीडन के लंबित है। 

हाइकोर्ट ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 309 के तहत रेप और यौन उत्पीड़न मामलों में आरोप पत्र दाखिल होने के दो महीने के अंदर फैसला आ जाना चाहिए। हालांकि की दिल्ली हाइकोर्ट ने यह भी कहा कि जब तक कोर्ट की संख्या नहीं बढ़ेगी तब तक समय पर केस की सुनवाई मुश्किल है। 

दिल्ली हाइकोर्ट का यह आदेश एक याचिका पर सुनवाई के बाद आया है। हाइकोर्ट ने कहा कि हमने दिल्ली सरकार को इस मामले पर 30 मई तक का समय दिया है। इस दौरान दिल्ली सरकार ने क्या फैसला लिया है यह बताना होगा। हाइकोर्ट ने कहा कि हमने एडिशनल सेशन जज के पद पहले ही सृजित कर दिए है जो फास्ट ट्रैक कोर्ट में जज बनेंगे।
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित