केदारनाथ में पीएम मोदी: पूरी रात गुफा में बैठकर ध्यान

By Team MyNation  |  First Published May 18, 2019, 3:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में हैं। वह शनिवार की सुबह वहां पहुंचे । लेकिन दोपहर के वक्त वहां बारिश होने लगी। इसके बावजूद पीएम ने अपना कार्यक्रम नहीं बदला। वह डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर ध्यान गुफा पहुंचे। जहां उन्होंने सारी रात मेडिटेशन किया। 

केदारनाथ/ उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बारिश होने के बावजूद ध्यान गुफा में पहुंच गये। यहां उन्होंने पूरी रात बिताई। यह गुफा मुख्य मंदिर से लगभग डेढ़(1.5) किलोमीटर दूर है। पीएम पहाड़ी रास्तों पर चलकर यहां पहुंचे। जब वह यहां आए तो उन्होंने कुछ मीडिया कर्मियों को फोटो लेने की इजाजत दे दी। लेकिन इसके बाद वहां किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। पीएम पूरी रात इसी ध्यान गुफा में रहे।  

Prime Minister Narendra Modi meditates at a holy cave near Kedarnath Shrine in Uttarakhand. pic.twitter.com/KbiDTqtwwE

— ANI (@ANI)

हालांकि दोपहर होते होते केदारनाथ क्षेत्र में बारिश शुरु हो गई थी। लेकिन खराब मौसम के बावजूद पीएम ने अपना कार्यक्रम नहीं बदला। वह छाता लगाकर पैदल चलते हुए ध्यान गुफा में पहुंचे। 

Prime Minister Narendra Modi on his way to a holy cave near Kedarnath Shrine, Uttarakhand pic.twitter.com/cYxhsc720E

— ANI (@ANI)

ध्यान गुफा एक पहाड़ी पर स्थित है, जो कि पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी है। मुख्य मंदिर से इसकी दूरी लगभग डेढ़(1.5) किलोमीटर है। यह गुफा केदारनाथ में आए भीषण भूकंप और भूस्खलन के बाद तबाह हो गई थी। लेकिन बाद में पीएम के विशेष अनुरोध पर इसे फिर से बनाया गया। 

ध्यान गुफा के पुनर्निर्माण पर साढ़े आठ(8.5) लाख रुपए खर्च किए गए। प्रधानमंत्री लगभग 20 घंटे तक इस ध्यान गुफा में अकेले रहेंगे। इस दौरान उनकी सिक्योरिटी में तैनात जवान बाहर से उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। 

ध्यान गुफा के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने लगभग डेढ़ घंटे तक केदारनाथ इलाके में चल रहे पुनर्निर्माण के कामों का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने सेफ हाउस में कुछ देर के लिए आराम किया। 

Prime Minister Narendra Modi reviews redevelopment projects in Kedarnath. pic.twitter.com/cFMH9PqVyC

— ANI (@ANI)

इसके बाद वह ध्यान गुफा के लिए रवाना हुए। जहां पीएम के रहने के लिए पहले से उनका सामान पहुंचाया जा चुका था। 
इससे पहले पीएम मोदी ने लगभग 17 मिनट तक केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने केदारेश्वर भगवान शिव पर बाघंबर और पीतल का घंटा चढ़ाया। इस घंटे का वजन पूरे 100 किलो यानी एक क्विंटल है। 

अगर आप भी करना चाहते हैं पीएम की तरह केदारनाथ में ध्यान, तो यहां क्लिक करें

click me!