mynation_hindi

कांवड़ियों के तांडव के सामने लाचार दिल्ली पुलिस

Published : Aug 08, 2018, 04:57 PM IST

दिल्ली की सड़कों पर उधम मचाते कांवड़ियों की दो डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं। इन दोनों ही तस्वीरों में उनका उत्पात साफ देखा जा सकता है। लोग तमाशबीन बने रहे। यहां तक की पुलिस वाले भी बेबस खड़े दिखाई दे रहे हैं। पूरा माजरा कैमरे में कैद है।

कांवड़ियों ने एक कार पूरी तरह से पलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। एक पुलिसवाला तो साफ कैमरे में दिखाई दे रहा है लेकिन वो उन्हें रोकने की कोशिश तक नहीं कर रहा।दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली इलाके में उसे पीसीआर कॉल मिली थी कि कांवड़िये उपद्रव मचा रहे हैं। ऐसा कार ड्राइवर उन्होंने एक कार ड्राइवर से कहासुनी के बाद किया।

पहले वीडियो में दिखाई पड़ता है कि एक कांवड़िया कार पर डंडे मारता है। इसके बाद तमाम उसकी करतूत को शह देते हुए कार में भारी तोड़-फोड़ करते हैं और अंत में सार मिलकर कार को पलट देते हैं।

तस्वीरों में दिख रहे दो पुलिस वाले मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे, वो उन्हें रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे।

दूसरे वीडियो में कार को पलटने के बाद कावड़िये नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। और सबसे अहम बात तो ये कि पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कार में सवार महिला और पुरुष डर के मारे मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद भी कांवड़ियों का तांडव जारी रहा।

मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसे 7 अगस्त को शाम 5.38 पर मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक गाड़ी से टक्कर लगने से गुस्साए कावड़ियों ने कार में तोड़-फोड़ शुरू कर दी है। जानकारी पर मोती नगर से इंस्पेक्टर को घटना स्थल पर रवाना किया गया। इसी दौरान पीसीआर समेत पश्चिमी जिले के तमाम आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए लेकिन 10 मिनट के अंतराल में वहां से कावड़िये चले गए थे। सीसीटीवी फुटेज से तमाम मामला स्पष्ट हुआ। कार को एक महिला चला रही थी। 


एसीपी पंजाबी बाग को मिली जानकारी के मुताबिक कार को महिला चला रही थी और कार से एक कावड़िये को चोट आ गई जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कार में एक युवक भी सवार था। कहासुनी के दौरान कार सवारों ने कावड़िये को टक्कर मार दी जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। हंगामें के दौरान कार सवार वहां चले गए। उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है। जांच जारी है।
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई