Arvind Kejriwal ED office Latest Update: दिल्ली की सियासत का पारा इस वक्त बड़ा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले के लिए तलब किया है। वहीं केजरीवाल ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है।
नेशनल डेस्क। दिल्ली शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal news) को पूछताछ के लिए बुालाया है। पर अब खबर सामने आ रही है कि केजरीवाल आज ईडी ((arvind kejriwal ed) के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने ईडी को इस बारे में जवाब दिया कि ये नोटिस राजनीति से प्रेरित और गैर कानूनी है। गौरतलब है ईडी शराब घोटाले की जांच कर रही है। जिसके तहत दिल्ली सीएम को तलब किया गया है। बता दें, इस मामले में AAP के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की अरेस्ट किया गया है।
ED का समन गैर कानूनी -अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी के (ed office delhi) समन का जवाब देते हुए कहा कि मुझे भेजा गया ED का ये नोटिस पूरी तरह के गैरकानूनी (kejriwal news in hindi) और राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि ये नोटिस बीजेपी के कहने पर मुझे भेजा गया है, ताकि चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार न कर पाऊं। उन्होंने मांग की ईडी द्वारा भेजा गया नोटिस वह वापिस लें।
क्या है दिल्ली शराब घोटाला मामला ?
2021 में दिल्ली के उस वक्त के डिप्टी सीएम और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदियो ने न्यू लिक्वर पॉलिसी का ऐलान किया। उन्होंने कहा था कि नई शराब नीति लागू होने के बाद राज्य सरकार शराब के कारोबार से पूरी तरह से बाहर जो जाएगी। सरकार का कहना था इससे शराब माफियाओं को चोट पहुंचेगी और सरकारी खजाने में बढ़ोत्तरी होगी। इसी मसले पर 2022 में सिसोदिया पर आरोप लगा कि उन्होंने शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से नई शराब नीति लागू की थी। इसे लागू करने के लिए कथित तौर पर एलजी और कैबिनेट से मंजूरी नहीं ली गई थी। बस इस मसले पर ईडी ने जांच शुरू की थी। धीरे-धीरे ये आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के गले की फांस बनती गई। इस साल फरवरी में पहली बड़ी गिरफ्तारी मनीष सिसोदिया की हुई तो बीते दिनों आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अब केजरीवाल (kejriwal ed) को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।