mynation_hindi

Delhi News: फैक्ट्री मालिक Couple ने युवक की गला काटकर की थी हत्या, 5वें दिन मिली लाश, Reason Shocking

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 05, 2024, 08:57 AM IST
Delhi News: फैक्ट्री मालिक Couple ने युवक की गला काटकर की थी हत्या, 5वें दिन मिली लाश, Reason Shocking

सार

31 मार्च की रात से लापता यूपी के युवक की लाश 4 अप्रैल को दिल्ली में मिली। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में फैब्रिकेशन फैक्ट्री मालिक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग बताई जा रही है।

नई दिल्ली। 31 मार्च की रात से लापता यूपी के युवक की लाश 4 अप्रैल को दिल्ली में मिली। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में फैब्रिकेशन फैक्ट्री मालिक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग बताई जा रही है।

कंपनी से निकाले जाने के बाद भी युवक करता था महिला से बात
यूपी के अलीगढ़ जनपद के विजयगढ़ का रहने वाल सचिन (23) करीब 2 साल से दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार निवासी हबीब की फैब्रिकेशन फैक्ट्री में काम करता था। इस बीच सचिन और हबीब की बीबी समीना बेगम के बीच अवैध संबंध बन गए। हबीब को शक हुआ तो उसने फरवरी में सचिन को निकाल दिया। जिसके बाद सचिन अपने चचेरे भाई के साथ कनाट प्लेस में स्थित एक चर्चित रेस्टोरेंट में वेटर का काम करने लगा था। सचिन का भाई यहां पर पहले से ही कैशियर है। 

31 जनवरी की शाम को लापता हुआ था युवक
चचेरे भाई के मुताबिक 31 मार्च की रात में सचिन के पास किसी की कॉल आई थी। देर शाम सचिन किसी से मिलने गया था। 1 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सचिन के मोबाइल की CDR निकाला।  जिसमें हबीब, समीना और सचिन के मोबाइल की तीनों की लोकेशन 31 मार्च की रात में एक साथ मिली। 

मोबाइल CDR की वजह से खुला Couple राज
पुलिस ने शक के बिना पर हबीब और समीना को उठा लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर डासना इलाके से सचिन का शव बरामद किया गया। हबीब ने बताया कि सचिन के पास उसकी पत्नी के कुछ वीडियो थे। वह उसे ब्लैकमेल करता था। उसने उससे 2 लाख रुपए ले लिए थे। तंग आकर 31 मार्च को समीना से फोन कराकर सचिन को सूनसान स्थान पर मिलने के लिए बुलाया। जहां उसे आई 10 कार में बैठाकर हबीब और समीना ने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी ओर लाश ठिकाने लगा दिया। पुलिस उपायुक्त नई दिल्ली देवेश कुमार महला ने बताया कि उन लोगों ने सचिन के खून से सने मैट, मोबाइल और सिम तोड़कर फेंक दिया था। उन दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें...
Love Triangle: इंदौर में मौसेरे भाई-बहन का मर्डर कर युवक ने खुद को किया Shoot...लेटर Viral

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित