देश के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाला इमाम जहानाबाद से गिरफ्तार, भागने की तैयारी में था

By Team MyNationFirst Published Jan 28, 2020, 3:37 PM IST
Highlights

इमाम पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में देश के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के सबूत पुलिस के पास हैं और इसके बाद से ही पुलिस ने अलीगढ़ में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं असम में भी उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज है। इमाम ने देश के अभिन्न हिस्से असम को तोड़ने का भाषण दिया था।

पटना। देश के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने बिहार के जहानाबाद जिले से गिरफ्तार किया है। इमाम पर पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था और वह तब से फरार चल रहा था। इमाम बिहार का रहने वाला है। उसके खिलाफ देशभर की पुलिस खोजबीन कर रही थी।

इमाम पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में देश के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के सबूत पुलिस के पास हैं और इसके बाद से ही पुलिस ने अलीगढ़ में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं असम में भी उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज है। इमाम ने देश के अभिन्न हिस्से असम को तोड़ने का भाषण दिया था। इससे पहले वह जेएनयू में भी भड़काऊ बयान दे  चुका है। लिहाजा पुलिस की उसकी तलाश कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि शरजील जल्दी ही मिल जाएगा।

क्योंकि पुलिस ने बिहार स्थित उसके घर में दबिश दी थी और मां और चाचा से भी पूछताछ की थी। वहीं कल ही पुलिस ने उसके भाई को अपनी हिरासत में लिया है। इमाम के पिता बिहार के सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के नेता थे और इमाम भी दिल्ली स्थित जेएनयू में नेतागिरी कर रहा था। उसकी तलाश के लिए गठित पांच टीमों ने मुंबई, दिल्ली, पटना के कई इलाकों में छापेमारी की थी। फिलहाल दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ दिल्ली लेकर आ रही है।

वहीं सोमवार को जेएनयू के समर्थन में छात्रों ने रैली निकाली। वामपंथी दलों का गढ़ माने जाने वाले जेएनयू में इससे पहले कई राष्ट्र के खिलाफ बयान देने वालों के पक्ष में रैलियां निकाली जा चुकी हैं। इमाम को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ ही यूपी पुलिस भी देशभर मे ंदबिश दे रही थी। माना जा रहा था कि वह मुंबई में भी हो सकता है। लिहाजा पुलिस की एक टीम वहां गई थी।
 

click me!