गणतंत्र दिवस पर राजधानी की दहलाने की साजिश को दिल्ली पुलिस ने विफल कर दिया है. पुलिस ने दो आंतकियों को गिरफ्तार किया है जो आंतकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए हैं.
गणतंत्र दिवस पर राजधानी की दहलाने की साजिश को दिल्ली पुलिस ने विफल कर दिया है. पुलिस ने दो आंतकियों को गिरफ्तार किया है जो आंतकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए हैं. इन आंतकियों के मंशूबे गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को दहलाने की थी. इन आंतकियों के गिरफ्तार हो जाने पर दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली है.
दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. यह सफलता दिल्ली पुलिस को मिलेट्री इंटेलिजेंस के साथ मिली है क्योंकि मिलेट्री इंटेलिजेंस को इस बारे में इनपुट मिले थे कि आंतकी दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे हैं और इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने जैश के सक्रिय सदस्य आतंकी अब्दुल लतीफ को पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया. उसके बाद उससे पूछताछ में कई बड़ी साजिशों का खुलासा हुआ.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जम्मू और कश्मीर से दूसरे आतंकी हिलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक ये आंतकी दिल्ली को दहलाने की कोशिश कर रहे थे और किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर आतंकी वारदात को अंजाम देना चाहते थे. ये आतंकी भीड़ पर ग्रेनेड हमले करने की प्लानिंग कर रहे थे. इन दोनों आंतकियों ने दिल्ली के कई इलाकों की कई बार रेकी की. ताकि हर रास्ते और जगहों से वाकिफ हो जाए. हालांकि इन लोगों को अपने नापाक इरादों में कोई सफलता नहीं मिली और ये दिल्ली पुलिस के हाथों चढ़ गए. इन आंतकियों ने कई संवेदनशील इलाके, वीवीआईपी इलाके, वाइटल इंस्टालेशन और बाजार की भी रेकी की थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है.
पुलिस के अनुसार आतंकियों के निशाने पर दिल्ली का लाजपत नगर इलाका और ईस्ट दिल्ली में गैस पाइप लाइन थी. वे पाइपलाइन को उड़ाना चाहते थे. इसके लिए बाकायदा इन्होंने इन दोनों जगहों की तस्वीरें भी ली थी. पुलिस के मुताबिक अब्दुल लतीफ हाल ही में श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में ग्रेनेड से हुई आतंकी वारदात का मास्टरमाइंड था. ये दोनों आंतकी लगातार पाकिस्तानी नागरिक और जैश ए मोहम्मद के कमांडर अबू मास के संपर्क में थे. इन दोनों आंतकियों को हैंड ग्रेनेड भी दिए गए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन आंतकियों के पास से 2 ग्रेनेड, 1 पिस्तौल, 26 कारतूस और 3 रबर स्टाम्प बरामद किए हैं.