दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्पेशल सेल ने 25 हजार के ईनामी बदमाश मोहम्मद सैफी उर्फ राजा को पकड़ लिया है।
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मोहम्मद इकबाल सैफी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके उपर पुलिस ने 25 हज़ार का ईनाम रखा था।
इकबाल सैफी उर्फ राजा साल 2017 में मेरठ से बसपा के टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है। दिल्ली पुलिस की
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने जानकारी दी कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि मोहम्मद इकबाल सैफी 13 जून को कोई वारदात करने के लिए दिल्ली के वेलकम इलाके में आने वाला है।
जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरु कर दी। तय समय पर सैफी उर्फ राजा वहां पहुंचा। जिसके बाद पहले से जाल बिछाकर बैठी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए।
इकबाल सैफी पर आरोप है कि उसने 21 फरवरी 2018 को जामा मस्जिद इलाके में अपने साथियों नौशाद और रिजवान के साथ मिलकर मक्की नाम के शख्स की पर गोलियां चलाईं थीं। हालांकि इस हमले में मक्की बच गया था।
इकबाल उर्फ राजा ने ये गोलीबारी अपने गैंग के मुखिया शाहीन सैफी के कहने पर की थी। शाहीन सैफी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का गुर्गा है जो अभी मेरठ जेल में बंद है।
गुरुवार को गिरफ्तार किए गए मोहम्मद इकबाल सैफी पर हत्या लूट और चोरी के 10 मामले दर्ज हैं।