दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को जानकारी मिली की एक बदमाश अक्षरधाम मंदिर के पास से गुजरने वाला है। ये बदमाश दिल्ली में कारोबारियों को लूटता था। शातिर अपराधी रेहान को पकड़ने के लिए जब अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस ने घेराबंदी की थी तो बदमाश ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। इसके बाद बाद जवाबी कार्यवाही में रेहान के पैर में गोली लगी।
अति संवेदनशील समझे जाने वाले अक्षरधाम मंदिर के पास रात में गोली की आवाज सुनाई देने लगी। आसपास रहने वाले लोग एकाएक घरों से निकलने लगे। लोगों को लगा कि मंदिर के पास कोई आतंकी हमला हो गया है। लेकिन ये तो पुलिस का एनकाउंटर था। इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस ने राजधानी में कारोबारियों को लूटने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। शातिर अपराधी रेहान के पैर में एनकाउंटर के दौरान गोली लगी है और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
असल में रात में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को जानकारी मिली की एक बदमाश अक्षरधाम मंदिर के पास से गुजरने वाला है। ये बदमाश दिल्ली में कारोबारियों को लूटता था। शातिर अपराधी रेहान को पकड़ने के लिए जब अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस ने घेराबंदी की थी तो बदमाश ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। इसके बाद बाद जवाबी कार्यवाही में रेहान के पैर में गोली लगी।
लेकिन गोली की आवाज से आसपास के रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों को लगा कि कहीं कोई आतंकी हमला तो नहीं हो गया। लेकिन बाद में पता चला कि ये दिल्ली पुलिस का एनकाउंटर है। दरअसल दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में अपराध के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। पुलिस पर अपराध को कंट्रोल करने के लिए दबाव है। पुलिस ने भी अपराधियों के खिलाफ मुहिम चला रखी है। पुलिस के मुखबिर सतर्क हैं।
पुलिस को मुखबिर के जरिए सचना मिली की रेहान अक्षरधाम मंदिर के पास से गुजरने वाला है। लिहाजा मंदिर के पास बैरेकेटिंग की गयी। इस आपरेशन को स्पेशल सेल ने शुक्रवार रात को अंजाम दिया. इस दौरान हुए एनकाउंटर में पुलिस ने एक लुटेरे को दबोच लिया। उसके पैर में गोली लगी है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए अपराधी की पहचान रेहान के तौर पर हुई है। पुलिस ने इस इलाके को घेरकर उसे रोकने की कोशिश की।
कारोबारियों को बनाता था निशाना
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रेहान अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर करोलबाग के व्यापारियों को निशाना बनाता था। क्योंकि ये इलाका कारोबार के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। कारोबारियों के पास कैश रहता है। इसकी जानकारी रेहान को होती थी। शुक्रवार रात को भी रेहान की यही मंशा थी और इसी के चलते वह अपने साथियों से मिलने के लिए जा रहा था। जब अक्षरधाम मंदिर के पास घेराबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की गयी तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मारी. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।