क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा को लिया हिरासत में, क्या घर में ही छिपा है रोहित शेखर का कातिल

By Team MyNation  |  First Published Apr 22, 2019, 9:00 AM IST

क्राइम ब्रांच को उम्मीद है कि इस हत्या की परतें जल्द ही खुल जाएगी। गौरतलब है कि रोहित शेखर की 16 अप्रैल को मौत हुई थी। उधर रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने आरोप लगाया है कि अपूर्वा का शादी से पहले किसी युवक से संबंध थे और वो जायदाद के लिए रोहित को परेशान करती थी। यही नहीं उन्होंने अपूर्वा के परिवार के लोगों पर भी आरोप लगाए। उनका कहना है कि अपूर्वा और उसके परिजन मनी माइंडेड हैं और पैसों के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। क्योंकि रोहित शेखर एनडी तिवारी के ओएसडी रहे राजीव के बेटे को भी संपत्ति से हिस्सा देना चाहते थे, लेकिन अपूर्वा इसका विरोध करती थी।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने रविवार रात को रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा को हिरासत में लिया है। अपूर्वा के साथ ही घर के दो नौकरों को भी हिरासत लिया गया है। तीनों की गिरफ्तारी से एक बात साफ हो रही है कि पुलिस जल्द ही इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाने वाली है।

असल में क्राइम ब्रांच को इस बात का अंदेशा था कि कातिल घर में ही छिपा है। क्योंकि जिस दिन रोहित शेखर की हत्या हुई उस दिन घर में कोई भी बाहरी आदमी नहीं घुसा था। लिहाजा पुलिस को शक और गहरा गया जब घर के सदस्यों खासतौर से पत्नी अपूर्वा से पूछताछ की। क्योंकि नौकरों के बयाना और अपूर्वा के बयानों में विरोधाभास था। इसके बाद रात को पुलिस अपूर्वा और दो नौकरों को क्राइम ब्रांच ले गयी। हालांकि पुलिस किसी भी गिरफ्तार की बात को नकार रही है और कह रही है कि ये एक रूटीन जांच है। जिसके लिए पूछताछ के लिए इन लोगों को क्राइम ब्रांच ले जाया गया। 

क्राइम ब्रांच को उम्मीद है कि इस हत्या की परतें जल्द ही खुल जाएगी। गौरतलब है कि रोहित शेखर की 16 अप्रैल को मौत हुई थी। उधर रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने आरोप लगाया है कि अपूर्वा का शादी से पहले किसी युवक से संबंध थे और वो जायदाद के लिए रोहित को परेशान करती थी। यही नहीं उन्होंने अपूर्वा के परिवार के लोगों पर भी आरोप लगाए। उनका कहना है कि अपूर्वा और उसके परिजन मनी माइंडेड हैं और पैसों के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।

क्योंकि रोहित शेखर एनडी तिवारी के ओएसडी रहे राजीव के बेटे को भी संपत्ति से हिस्सा देना चाहते थे, लेकिन अपूर्वा इसका विरोध करती थी। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम मामले के खुलासे के काफी नजदीक पहुंच गई है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अपूर्वा जांच में सहयोग नहीं कर रही है और वह अपना बयान बदल रही हैं। अपूर्वा सुप्रीम कोर्ट की वकील है और हर कानूनी दांवपेंच जानती हैं।

click me!