दिलचस्प हुआ दिल्ली का मुकाबला, पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा आज

By Team MyNation  |  First Published Feb 3, 2020, 7:34 AM IST

वहीं अगले दो दिनों में चार संसदीय क्षेत्रों के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को भी पीएम मोदी साधेंगे। हालांकि रविवार को दिल्ली में पार्टी वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ रैली की। इन रैलियों में एकत्रित भीड़ को देखकर दोनों दलों के नेताओं को दिल्ली फतह की उम्मीद दिखी है। माना जा रहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी को दो रैलिओं का भाजपा को फायदा मिलेगा।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने घोड़े खोल दिए हैं और चुनाव प्रचार में अभी तक भाजपा अन्य दलों से आगे दिख रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री चुनावा समर में उतरे हुए हैं। वहीं अब  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज चुनाव प्रचार में एंट्री होगी। पीएम मोदी की दिल्ली में दो बड़ी चुनावी रैलियां होने वाली हैं। पहली रैली सोमवार को शाहदरा के सीबीडी ग्राउंड में होगी। जहां से पीएम मोदी पूरे दिल्ली को साधेंगे। 

वहीं अगले दो दिनों में चार संसदीय क्षेत्रों के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को भी पीएम मोदी साधेंगे। हालांकि रविवार को दिल्ली में पार्टी वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ रैली की। इन रैलियों में एकत्रित भीड़ को देखकर दोनों दलों के नेताओं को दिल्ली फतह की उम्मीद दिखी है। माना जा रहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी को दो रैलिओं का भाजपा को फायदा मिलेगा। आज पीएम मोदी की सीबीडी ग्राउंड कड़कड़डूमा को रैली होगी।

जबकि दूसरी रैली मंगलवार को द्वारका सेक्टर-14 में होगी। दिल्ली के दो छोरों पर होने वाली रैली के जरिए पीएम मोदी 20-20 विधानसभा तक मोदी संदेश पहुंचाएंगे। हालांकि पीएम मोदी से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा दिल्ली में पार्टी का प्रचार को आक्रामक बना चुके हैं।  जबकि कांग्रेसअभी तक इस मुकाबले में कहीं नहीं दिख रही है। दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रचार का ये आखिर सप्ताह है और आठ फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा और 11 को परिणाम घोषित होंगे। वहीं छह फरवरी को प्रचार रूक जाएगा।

दिल्ली में प्रचार के तौर पर अभी तक भाजपा अन्य दलों की तुलना में आगे है और वह स्थानीय मुद्दों को उठा रही है। भाजपा अपनी रणनीति के तहत दिल्ली में छोटी छोटी सभाओं पर फोकस कर रही है। जबकि आप विक्टिम कार्ड खेलकर जनता को लुभाना चाह रही है। वहीं दोनों दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप के दौर चल रहे हैं। जबकि चुनाव प्रचार में कांग्रेस दोनों ही दलों से पिछड़ी हुई है।

माना जा रहा है कि पीएम की रैली के बाद पिछड़ने के डर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को जंगपुरा से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। वहीं सोनिया गांधी की  रैली को लेकर भी संशय हो गया है कि क्योंकि सोनिया गांधी का स्वास्थ्य खराब है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि कांग्रेस की तरफ से पहले ये कहा गया था कि वह 5 फरवरी को सोनिया गांधी भी दिल्ली में प्रचार करेंगी। 
 

click me!