चीन में कोरोना वायरस का जबरदस्त प्रकोप है। अभी तक वहां पर 304 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि वुहान प्रांत में और ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हो सकते हैं। वहीं भारत सरकार ने वुहान प्रांत में फंसे भारतीयों को वहां से एयरलिफ्ट कराया है।
नई दिल्ली। चीन के कोरोनावायरस से प्रभावित वुहान प्रांत से वापस भारत लौटे भारतीय स्वदेश लौटकर नाचने लगे। इसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें भारत लौटने के बाद भारतीय एक हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीयों के चेहरों पर स्वदेश वापसी की खुशी आसानी से देखी जा सकती है।
चीन में कोरोना वायरस का जबरदस्त प्रकोप है। अभी तक वहां पर 304 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि वुहान प्रांत में और ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हो सकते हैं। वहीं भारत सरकार ने वुहान प्रांत में फंसे भारतीयों को वहां से एयरलिफ्ट कराया है।
भारत सरकार ने वहां से दो बार छह सौ से ज्यादा लोगों को निकाला है। जिसके बाद स्वदेश वापसी कर इन लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है। लिहाज भारत पहुंचते ही इन लोगों ने नाच करना शुरू कर दिया है। जिसे एयर इंडिया ने सोशल मीडिया में वायरल किया है। चीनी शहर वुहान से निकाले गए कुछ भारतीयों ने हरियाणवी गानें पर नाच किया है और जिनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार द्वारा ट्वीट की गई क्लिप 700 से अधिक "लाइक" के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। 16 सेकंड की क्लिप में छह छात्र "बियाह दी अनपढ़ हाली के", एक हरियाणवी गाने पर नाच करते नजर आ रहे हैं।
वहीं कुछ लोग भी खड़े हैं और कुछ ने अपने मोबाइल फोन पर उनकी वीडियो बनाई है। गौरतलब है कि एयर इंडिया की दो विशेष उड़ानों ने शनिवार और रविवार को चीन के हेबेई प्रांत के वुहान से 600 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है। वुहान से निकाले गए 324 भारतीयों में से 211 छात्र, 110 काम करने वाले पेशेवर और तीन बच्चे हैं। वहीं केरल में कोरोनावायरस के दो मामले सामने आए हैं और दोनों रोगियों को जांच के लिए अस्पताल में रखा गया है।
Indian students who were brought back from Wuhan, China, dance at the quarantine facility of Indian Army in Manesar, Haryana, where they are currently lodged. (Source - Indian Army) pic.twitter.com/tGDCTO0cNX
— ANI (@ANI)इन दोनों मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि दूसरा मरीज अलापुझा में है। वहीं देश की पहली कोरोनोवायरस-संक्रमित रोगी महिला का स्वास्थ्य ठीक हो रही है। वह त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है।