दिल्‍ली की स्पेशल सेल ने पकड़ी 600 करोड़ रुपये की हेरोइन

Published : Jul 19, 2019, 02:48 PM IST
दिल्‍ली की स्पेशल सेल ने पकड़ी 600 करोड़ रुपये की हेरोइन

सार

मुखबिरों की सूचना के बाद एक फैक्‍टरी में दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने भंडाफोड़ किया जहां हेरोइन को प्रोसेस किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है इसमें दो लोग अफगानिस्तान मूल के रहने वाले हैं। इनके पास से 150 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गयी है। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने राजधानी में करीब 150 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी है। इसका बाजार मूल्य 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसे दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। ये हेरोइन दिल्ली में एक फैक्ट्री में पकड़ी गई जहां इसे प्रोसेस किया जा रहा था। इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है इसमें से दो लोग अफगानिस्तान के रहने वाले हैं।

दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल टीम को जानकारी मिली थी कि राजधानी में हेरोइन बेची जा रही है और इसे अफगानिस्तान से लाकर भारत में प्रोसेस किया जा रहा है और इसे राजधानी के साथ ही आसपास के इलाकों में बेंचा जा रहा है। इसके बाद पुलिस की एक टीम बनाकर इसकी पड़ताल की और और अपनी टीमों को लगा दिया।

मुखबिरों की सूचना के बाद एक फैक्‍टरी में दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने भंडाफोड़ किया जहां हेरोइन को प्रोसेस किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है इसमें दो लोग अफगानिस्तान मूल के रहने वाले हैं। इनके पास से 150 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गयी है।

जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यही नहीं पुलिस ने इन लोगों के पास से कई लक्जरी कारें भी बरामद की। जिसके जरिए ये लोग हाईप्रोफाइल पार्टियों में ड्ग्स की सप्लाई किया करते थे। पकड़े गए दो अफगानी मूल के आऱोपी केमिकल एक्‍सपर्ट हैं।

ये दोनों हेरोइन को केमिकल के माध्‍यम से अधिक नशीला बनाते थे। फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और ये भी पता लगा रही है कि इस धंधे में और कौन कौन लोग हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों नारकोटिक्स विभाग ने नोएडा में करोड़ों रुपये की ड्रग्स पकड़ी थी।

जिसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया था। नोएडा में जिस मकान में ड्रग्स का धंधा चल रहा था वह घर यूपी पुलिस के एक अफसर का था। जिसे किराये पर दिया गया है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली