कांग्रेस में शामिल होने की एक वजह, बीजेपी ने नहीं दिया टिकट

Rahul Misra |  
Published : Apr 24, 2019, 12:14 PM ISTUpdated : Apr 24, 2019, 02:34 PM IST
कांग्रेस में शामिल होने की एक वजह, बीजेपी ने नहीं दिया टिकट

सार

उदित राज ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला क्यों किया? हालांकि इस सवाल का जवाब स्पष्ट है. बीजेपी ने टिकट नहीं दिया इसलिए उदित राज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर उनकी पार्टी में शामिल हो गए.

बीजेपी सांसद उदित राज को पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से टिकट नहीं दिया. पार्टी के फैसले से उदित राज इतना नाराज हो गए उन्होंने पार्टी छोड़ दी. पार्टी से टिकट कटने पर उदित राज ने मीडिया को 5 कारण गिनाते हुए पूछा कि किस वजह से उन्हें टिकट नहीं दिया गया. हालांकि, इसका जवाब उन्हें मिले इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. 

लिहाजा, उदित राज के पांच सवालों के साथ के और सवाल खड़ा होता है. उदित राज ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला क्यों किया? हालांकि इस सवाल का जवाब स्पष्ट है. बीजेपी ने टिकट नहीं दिया इसलिए उदित राज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर उनकी पार्टी में शामिल हो गए.

गौरतलब है कि बीजेपी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी लेकिन उसने उत्तर पश्चिम सीट पर अपने उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार रखा था. नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी ने सिंगर हंस राज हंस को टिकट देकर उदित राज को पार्टी के लिए काम करते रहने की सलाह दी.

लेकिन उदित राज दिल्ली में पार्टी की चुनावी रणनीति को समझ नहीं सके और आनन फानन में अपनी उपलब्धियों और कामकाज को गिनाते हुए कारण पूछने लगे कि आखिर किस वजह से उनका टिकट काटा गया. पार्टी द्वारा हंस राज हंस के नाम का ऐलान होने के बाद प्रतिक्रिया देते उदित राज ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से चौकीदार शब्द हटा लिया.

गौरतलब है कि उदित राज बीते दिनों अपना टिकट बचाने की कवायद में पार्टी को धमकी दे रहे थे. उदित राज ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी सही निकली और उनको बीजेपी से टिकट नहीं मिला. इतना ही नहीं, उदित राज ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उन्हें पार्टी बदलने की सलाह दे चुके हैं.

ऐसे में उदित राज क्या बीजेपी से पूछे गए सवालों पर कायम रहेंगे? हालांकि उदित राज अब राहुल गांधी से  मुलाकात कर चुके हैं और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली