mynation_hindi

मुजफ्फरपुर के बाद अब यूपी के देवरिया में बालिका गृह का घिनौना सच आया सामने

 
Published : Aug 06, 2018, 01:25 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का ममला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के देवरिया में इसी तरह का एक मामला सामने आया है। देवरिया के मां विंध्यवासिनी संरक्षण गृह में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया एक 10 साल की मासूम ने।
 

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का ममला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के देवरिया में इसी तरह का एक मामला सामने आया है। देवरिया के मां विंध्यवासिनी संरक्षण गृह में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया एक 10 साल की मासूम ने।

लड़की ने जो कुछ भी पुलिस को बताया उसे सुनकर सभी के होश उड़ गए। शेल्टर होम से किसी तरह बच कर निकली उस बच्ची ने बताया कि रोज शाम चार बजे बड़ी-बड़ी गाड़ियों में लोग आते थे और 15 साल के ऊपर की लड़कियों को ले जाते थे। सुबह जब लड़कियां आती थीं तो वे कुछ नहीं बोलती थीं, बस वे रोती रहती थी, इसके अलावा उन्हें दूसरे के घरों में झाड़ू-पोछा जैसे तमाम घरेलू कामों के लिए भी भेजा जाता था।

मासूम के खुलासे के बाद पुलिस ने तुरंत सेल्टर होम पर छापा मारकर 24 लड़कियों को मुक्त कराया गया है, जबकि रजिस्टर में 42 लड़कियों के नाम दर्ज हैं 18 लड़कियों का पता लगाया जा रहा है। साथ  ही पुलिस ने पुलिस ने संचालिका गिरिजा त्रिपाठी और उसके पति मोहन को गिरफ्तार कर लिया है।  बेटी कंचन लता त्रिपाठी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लड़कियों के बयान के आधार पर मानव तस्करी, देह व्यापार जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है। 

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि इस सेल्टर होम की मान्यता स्थगित है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई