अगर आपने ये जानकारी पोस्ट की तो फेसबुक कर देगा आपका एकाउंट ब्लाक

By Team MyNation  |  First Published Jan 21, 2019, 1:48 PM IST

अगर आप सोशल मीडिया में जानकारी पोस्ट करने की शौकीन हैं तो अगली बार से कुछ भी पोस्ट करें तो पहले उसकी जांच कर लें, उसके बाद उसे पोस्ट करें. क्योंकि अब सोशल मीडिया में फर्जी पोस्ट करने पर आपका एकांउट ब्लाक किया जा सकता. इसके लिए केन्द्र सरकार ने सभी सोशल मीडिया साइटस को इसके लिए कड़े नियम बनाने की बात कही है.

अगर आप सोशल मीडिया में जानकारी पोस्ट करने की शौकीन हैं तो अगली बार से कुछ भी पोस्ट करें तो पहले उसकी जांच कर लें, उसके बाद उसे पोस्ट करें. क्योंकि अब सोशल मीडिया में फर्जी पोस्ट करने पर आपका एकांउट ब्लाक किया जा सकता. इसके लिए केन्द्र सरकार ने सभी सोशल मीडिया साइटस को इसके लिए कड़े नियम बनाने की बात कही है.

फेसबुक, गूगल और ट्विटर पर फेक न्यूज, फेक वीडियो और फर्जी फोटो करना आपको मंहगा पड़ेगा. अगर किसी ने फर्जी पोस्ट किए हैं तो उन्हें इन कंपनियों के द्वारा ब्लाक कर दिया जाएगा. इसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने सभी कंपनियों से इसके लिए कड़े नियम बनाने की बात कही है. केन्द्र सरकार के सूचना और प्रोद्योगिकी विभाग ने फेसबुक, गूगल और ट्विटर जैसी कंपनियों से कहा है शेयर होने वाले फर्जी फोटो-वीडियो पर रोक लगाएं. गलत जानकारियां पोस्ट करने के कारण लोगों को नुकसान हो रहा है और उसे लोग सच मानते हैं.

इसका समाज पर नकारात्मक असर हो रहा है. रोजाना सोशल मीडिया पर प्लास्टिक के चावल, प्लास्टिक का पत्ता गोभी और ऐसे ही वीडियो शेयर हो रहे हैं. जिसके कारण लोगों के मन में खाने की वस्तुओं को लेकर दुर्भावना पैदा हो रही है. इसलिए इस तरह के पोस्ट करने से पहले कंपनियां इसके तथ्यों की जांच करे और उसके बाद उसे जनता को दिखाए. मोदी सरकार ने कंपनियों से कहा है कि जो लोग खाने-पीने की फर्जी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं.

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने भी इसकी वकालत की थी. क्योंकि आए दिन सोशल मीडिया साइटस पर इस तरह की फर्जी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट होते हैं. जिसके कारण लोगों में खाने की वस्तुओं को लेकर भ्रम फैल रहा है. इसके लिए आईटी मंत्रालय ने इन कंपनियों के हेड ऑफिस में लेटर भी भेजा है.

click me!