ईबीएम में आई गड़बड़ी के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजों में देरी हो रही है। गुरुवार को 6 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद छात्रों में झड़प हुई। जिसके बाद गिनती को पूरे दिन के लिए रोक दिया गया है।
ईबीएम में आई गड़बड़ी के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजों में देरी हो रही है। गुरुवार को 6 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद छात्रों में झड़प हुई। जिसके बाद गिनती को पूरे दिन के लिए रोक दिया गया है।
मतगणना के बीच छात्रों में झड़प हो गई, इस दौरान शीशे के दरवाजे तोड़ दिए गए. झड़प और तोड़फोड़ के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छात्र अभी भी वहां पर नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से छात्रों को वहां से जाने के लिए कहा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि एक ईवीएम में 10वें नंबर के बटन पर चालीस वोट पड़े हैं. जबकि नोटा को मिलाकर कुल 9 ही उम्मीदवार हैं। यानी 10वें नंबर का बटन काम नहीं करना चाहिए था इसके बाद भी उसमें वोट पड़े।
हालांकि, इस पर अभी किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है। तोड़फोड़ के दौरान ही ABVP के सचिव पद के उम्मीदवार के हाथ में चोट भी लग गई।
वहीं एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि उसके प्रत्याशी जीत रहे थे इस कारण फैसले को रोक दिया गया। एनएसयूआई की ओर से कहा गया है कि हम अध्यक्ष और सचिव पद पर जीत रहे थे, लेकिन तभी ईवीएम में गड़बड़ी होनी शुरू हो गई। साफ है कि कुछ गड़बड़ी की गई है।
6 राउंड की गिनती पूरी होने तक अध्यक्ष और सचिव पद पर एनएसयूआई आगे चल रही थी। वहीं उपाध्यक्ष और ज्वाइंट सेकेट्ररी के पद पर एबीवीपी आगे चल रही थी।