ड्रैगन की साजिश: ऐसे कर रहा था भारत को आर्थिक तौर कमजोर

By Team MyNation  |  First Published Aug 12, 2020, 9:17 AM IST

जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ चाइनीज नागरिकों और उनके भारत में सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी कर इस साजिश का खुलासा किया है। इन लोगों ने भारत में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला ट्रांजैक्शन को अंजाम दिया है। 

नई दिल्ली। भारत को कमजोर करने के लिए चीन हर तरह की साजिश कर रहा है और अब देश में 1000 करोड़ की चाइनीज मनी लॉन्ड्रिंग का भंडाफोड़ हुआ है। भारत में रहने वाले कई चीनियों पर कार्रवाई के दौरान ये मालूम चला रहा है कि चीनी नागरिकों ने फर्जी कंपनियों के नाम पर करीब 40 अकाउंट्स खुलवाए हैं और इन अकाउंट्स पर करीब 1000 करोड़ जमा किए गए हैं। जिनका इस्तेमाल भारत विरोध गतिविधियों के लिए किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ चाइनीज नागरिकों और उनके भारत में सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी कर इस साजिश का खुलासा किया है। इन लोगों ने भारत में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला ट्रांजैक्शन को अंजाम दिया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चाइनीज नागरिकों, भारत में उनकी कंपनियों में सहयोगियों और कुछ बैंक कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। जिसके बाद ये खुलासा हुआ है। डिपार्टमेंट ने विभिन्न स्थानों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है ये एक बड़ा गैंग है और जो देश में फर्जी कंपनियों के आधार पर हवाला का कारोबार कर रहा था और देश की आर्थिक नींव को कमजोर कर रहा था।

जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक चीन के लोगों के कहने वाले देश में करीब 40 बैंक अकाउंट फर्जी कंपनियों के नाम पर खुलवाए गए। इन अकाउंट्स के जरिए करीब 1000 करोड़ रुपये का देनदेन किया गया है। वहीं फर्जी कंपनियों ने चाइनीज कंपनियों की सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए करीब 100 करोड़ का अग्रिम पैसा लिया और इस पैसे का हवाला का कारोबार किया गया। इस काम में बैंक के कर्मचारियों के साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल है और अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसकी जांच कर रहा है। जानकारी के मुताबिक हवाला कारोबार में अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल किया गया और हॉन्ग कॉन्ग में ट्रांजैक्शन किए गए हैं।  फिलहाल इस मामले के खुलासे के बाद इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की तैयारी कर दी गई है।

click me!