कांग्रेस विधायक के भांजे ने की पैगंबर पर आपत्तिजनक पोस्ट, बेंगलुरु में सांप्रदायिक हिंसा, दो की मौत

By Team MyNation  |  First Published Aug 12, 2020, 8:42 AM IST

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस विधायक मूर्ति के भांजे ने कथिततौर परपैगंबर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था और इसके बाद  अल्पसंख्यक समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कांग्रेस विधायक के घर तोड़फोड़ की कर दी। राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और हिंसा और तोड़फोड़ से किसी समस्या का समाधान नहीं है। 

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलूरू में कांग्रेस के विधायक के भांजे के एक आपत्तिजनक पोस्ट के कारण शहर में सांप्रदायिक हिंसा शुरू हो गई और इस में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई पुलिसकर्मी घायल बताये जा रहे हैं।  दरअसल कांग्रेस के एक विधायक के भांजे ने कथित तौर पर पैगंबर को लेकर अपमानजनक पोस्ट किया था, जिसकी प्रतिक्रिया में यह हिंसा हुई। 

जानकारी के मुताबिक इस पोस्ट के सोशल मीडिया में जाने वायरल होने के बाद करीब सौ की संख्या में मुस्लिम समुदाय लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर पर पथराव कर दिया और शहर के के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन पर भी पथराव किया गया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस को भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए गोली चलानी पड़ी और इसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं जानकारी के मुताबिक मूर्ति उत्तरी बेंगलुरु के पुलकेशी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस विधायक मूर्ति के भांजे ने कथिततौर परपैगंबर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था और इसके बाद  अल्पसंख्यक समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कांग्रेस विधायक के घर तोड़फोड़ की कर दी। राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और हिंसा और तोड़फोड़ से किसी समस्या का समाधान नहीं है। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त बलों को तैनात कर दिया गया है और उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है।

जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर के कथित अपमान को लेकर हिंसक विरोध करने लगे और और उन्होंने पुलिस थानों पर बोतल और पत्थर फेंके औऱ राहगीरों के साथ मारपीट भी की। उपद्रवियों की पत्थरबाजी के कारण कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि युवक का कहना है कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और उसने सोशल मीडिया में इस तरह की कोई पोस्ट नहीं की है।

बेंगलुरु में धारा 144

जिले के पुलिस आयुक्त कमल पंत का कहना है कि कथित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जिले में भड़की हिंसा के बाद बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन इलाके में उपद्रवियों के साथ झड़प में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सहित करीब 60 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। वहीं उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति घायल है। वहीं बेंगलुरु में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है और डीजे हल्ली व केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

click me!