mynation_hindi

परिवार में झगड़े के बीच राजद ने लॉंच किया चुनावी कैंपेन ‘सांग’, लालू के साथ तेजस्वी पर तेज प्रताप कैंपेन से गायब

Published : Apr 05, 2019, 01:42 PM ISTUpdated : Apr 05, 2019, 02:18 PM IST
परिवार में झगड़े के बीच राजद ने लॉंच किया चुनावी कैंपेन ‘सांग’, लालू के साथ तेजस्वी पर तेज प्रताप कैंपेन से गायब

सार

 इस चुनावी कैंपेन में लालू यादव परिवार में चली आ रही लड़ाई जगजाहिर हो रही है। क्योंकि तेजस्वी यादव को इसमें लालू के बाद सबसे बड़ा नेता बताया गया है। बिहार में कांग्रेस और सहयोगी दलों के साथ चुनावी गठबंधन के बाद राजद ने अपना लोकसभा चुनाव का कैंपेन के लिए गीत लॉच कर दिया है। 

‘करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा’ ये है राजद की चुनावी गीत की पंच लाइन। जिसके बलबूले राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद यादव के बगैर चुनाव के मैदान में उतरेगी। इस चुनावी कैंपेन के लिए तैयार किए 1.20 मिनट के वीडियो गीत में ज्यादातर समय लालू के साथ ही तेजस्वी ही दिखाई दे रहे हैं जबकि उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव तकरीबन गायब हैं।

इस चुनावी कैंपेन में लालू यादव परिवार में चली आ रही लड़ाई जगजाहिर हो रही है। क्योंकि तेजस्वी यादव को इसमें लालू के बाद सबसे बड़ा नेता बताया गया है। बिहार में कांग्रेस और सहयोगी दलों के साथ चुनावी गठबंधन के बाद राजद ने अपना लोकसभा चुनाव का कैंपेन के लिए गीत लॉच कर दिया है। इस गीत वाले वीडियो को पार्टी नेता तेजस्वी यादव को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। यानी इसके मायने साफ हो गये हैं कि लालू के बाद पार्टी की कमान तेजस्वी यादव ही संभालेंगे। वहीं कई जगह पर लालू प्रसाद यादव को भी दिखाया गया है। जिससे साफ होता है कि तेजस्वी के पास लालू प्रसाद यादव का आर्शीवाद है।

हालांकि बहुत कम जगहों पर इसमें लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन तेजस्वी की तुलना में तेज प्रसाद यादव की भूमिका काफी कम दिखाई गयी है। पार्टी इस कैंपेनिंग गीत में पार्टी बिहार में जनता से तेजस्वी यादव के साथ चलने की अपील कर रही है। राजद के इस चुनावी गीत की पंक्तियां इस तरह से है। करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा। फिलहाल पार्टी के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी पूरी तरह से तेजस्वी के कंधे पर है। जबकि तेज प्रताप यादव उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने राज्य की चार सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे