पुलवामा हमलाः पीएम मोदी फिर बोले, जो आपके दिल में वही मेरे दिल में

By Team MyNationFirst Published Feb 17, 2019, 3:21 PM IST
Highlights

कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री ने स्थानीय बोली अंगिका में कुछ पंक्तियां बोलकर अपना भाषण शुरू किया और पुलवामा हमले में मारे गए राज्य के दो जवानों को श्रद्धांजलि दी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दोहराया कि वह जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश के लोगों का दुख और गुस्सा समझते हैं। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। उनकी शहादत का बदला सेना अपने अनुसार लेगी। 

कई परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री ने स्थानीय बोली अंगिका में कुछ पंक्तियां बोलकर अपना भाषण शुरू किया और पुलवामा हमले में मारे गए राज्य के दो जवानों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा, ‘मैं संजय कुमार सिन्हा और रतन कुमार ठाकुर को श्रद्धांजलि देता हूं। जो लोग यहां एकत्रित हुए हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपके दिलों में जो आग दहक रही है मेरे दिल में भी वही आग दहक रही है।’

मैं देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिजनों के साथ अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।

मैं अनुभव कर रहा हूं कि देशवासियों के दिल में कितनी आग है।

जो आग आपके दिल में लगी है वही मेरे अंदर भी धधक रही है : पीएम श्री नरेन्द्र मोदी pic.twitter.com/CK0i6smQI7

— BJP (@BJP4India)

इस पर भीड़ ने उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया दी। इससे पहले,  पीएम मोदी ने बिहार में पटना मेट्रो रेल परियोजना समेत 33,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। उन्होंने पटना शहर गैस वितरण परियोजना का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने बरौनी रिफाइनरी में बरौनी रिफाइनरी विस्तार परियोजना और एटीएफ हाइड्रोट्रीटिंग यूनिट की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने बरौनी में एक कार्यक्रम में रिमोट के जरिए पटना मेट्रो रेल परियोजना की भी नींव रखी। 

मोदी ने पटना में रीवर फ्रंट डेवलेपमेंट के पहले चरण का उद्घाटन किया और 96.54 किलोमीटर तक के करमालीचक सीवरेज नेटवर्क की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने कई सेक्टरों पर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया और रांची-पटना एसी वीकली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने छपरा और पूर्णिया में मेडिकल कॉलेजों की भी आधारशिला रखीं।

click me!