लंच के बाद वापस ईडी के दफ्तर पहुंचे सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा, फिर से पूछताछ जारी

By Team MyNation  |  First Published Feb 7, 2019, 10:59 AM IST

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा फिर से ईडी के दफ्तर पहुंच चुके हैं। कल भी उनसे पांच घंटे तक पूछताछ हुई थी और 40 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। रॉबर्ट से ईडी के सात(7) अधिकारियों की टीम ने पूछताछ की थी। 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आज फिरएक बार फिर रॉबर्ट व्राड्रा को अपने दफ्तर में तलब किया है। वह अपने घर से निकल चुके हैं और ईडी के दफ्तर में पहुंचने वाले हैं। आज फिर ईडी वाड्रा से सवाल पूछेगी। ये नहीं कहा जा सकता है कि ईडी कितना समय लेगी। लेकिन कल ईडी ने वाड्रा के साथ करीब 6 घंटे पूछताछ की और उसके बाद उन्हें छोड़ा। ईडी के दफ्तर से बाहर निकलते वक्त वाड्रा के चेहरे पर शिकन दिख रही थी। ईडी के अफसर वाड्रा से एक बार फिर आज पूछताछ शुरू करेंगे।

बुधवार को जब वाड्रा ईडी के दफ्तर से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर शिकन देख रही थी। जबकि दफ्तर जाने से पहले वाड्रा काफी खुश दिख रहे थे। वाड्रा को ईडी दफ्तर छोड़ने के लिए उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा भी आयी थी। ईडी ने वाड्रा से उनकी लंदन की आधा दर्जन से ज्यादा कथित संपत्तियों के बारे में सवाल किए और मनी लॉन्ड्रिंग की धारा 50 के तहत बयानों को दर्ज किया। ये भी कहा जा रहा है कि वाड्रा ने ईडी के सभी सवालों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी जिन संपत्तियों का जिक्र ईडी कर रहा वह उनकी नहीं हैं और इसके बाद बाद ईडी ने अपने सवालों को कुछ तथ्यों के साथ पेश गिया, जिसके बाद वाड्रा काफी परेशान दिखे। 

वाड्रा पूछताछ के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग की धारा 50 को लेकर ज्यादा परेशान थे। ईडी ने वाड्रा स 6 घंटे में पूछे 36 सवाल पूछे। अगर मनी लॉन्ड्रिंग की धारा 50 के तहत बयान गलत पाया गया तो कानूनी कार्रवाई होगी। ईडी के सूत्रों के मुताबिक वाड्रा से आज होने वाली पूछताछ में ईडी उनके कथित करीबी और आर्म्स डीलर संजय भंडारी के बयानों को शामिल कर सकता है। क्योंकि ईडी के मुताबिक संजय भंडारी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में मुख्य किरदार भी है। पहले भी ईडी की पूछताछ में संजय भंडारी ने रॉबर्ट वाड्रा को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। जिससे वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
वहीं वाड्रा के निजी सहायक मनोज अरोड़ा ने वाड्रा के बारे में कई अहम खुलासे किए हैं।

यह भी पढ़े-ईडी के 36 के जाल में फंसे वाड्रा, आज फिर हो सकती है पूछताछ

अब ईडी रॉबर्ट वाड्रा और मनोज अरोड़ा से एक साथ पूछताछ करना चाहता है ताकि दोनों के जवाबों को एक दूसरे से मिलाया जा सके। ईडी दो बार मनोज अरोड़ा से भी पूछताछ कर चुका है। ईडी का कहना है कि उसके सवालों के जबाव में वाड्रा ने कहा कि वह किसी संजय भंडारी को नहीं जानता है।

क्या है वाड्रा का मामला

ईडी का कहा है कि 2009 में रॉबर्ट वाड्रा को पेट्रोलियम और रक्षा सौदे से दलाली मिली और उसने इसमें बिचौलिए की भूमिका निभाई और इस पैसे से. वाड्रा ने लंदन में प्रॉपर्टी खरीदीं। ऐसा कहा जा रहा है कि वाड्रा की 8 से 9 प्रॉपर्टी हैं, जिसमें लंदन एक बंगले की कीमत 19 करोड़ रुपये है।
 

click me!