हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सलाहुद्दीन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, 13 संपत्तियां जब्त

By Team MyNationFirst Published Mar 19, 2019, 6:20 PM IST
Highlights

ईडी ने पीएमएलए के तहत 1.22 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया। ये संपत्तियां आतंकी संगठन के लिए कथित तौर पर काम करने वाले बांदीपुरा निवासी मोहम्मद शफी शाह और राज्य के छह अन्य निवासियों से जुड़ी है।
 

प्रवर्तन निदेशालय ने टेरर फंडिंग मामले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर में 13 संपत्तियां जब्त की हैं। सलाहुद्दीन वैश्विक स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का प्रमुख है। 

केंद्रीय जांच एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत 1.22 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया। ये संपत्तियां आतंकी संगठन के लिए कथित तौर पर काम करने वाले बांदीपुरा निवासी मोहम्मद शफी शाह और राज्य के छह अन्य निवासियों से जुड़ी है।

ईडी ने कहा कि उसने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कार्रवाई (यूएपीए) के तहत सलाहुद्दीन, शाह और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र का संज्ञान देने के बाद इस पर धन शोधन का एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। 

प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा, ‘कश्मीर में सबसे ज्यादा सक्रिय आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन, पाकिस्तान के रावलपिंडी में रहने वाला इसका प्रमुख कमांडर सैयद सलाहुद्दीन जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों को वित्तपोषण के लिए जिम्मेदार है। उसने आईएसआई और पाकिस्तान आधारित संगठनों के साथ मिलकर जेकेएआरटी (जम्मू कश्मीर एफेक्टीज रिलीफ ट्रस्ट) नामक ट्रस्ट द्वारा जुटाए गए पैसों के जरिए भारतीय सरजमीं पर आतंकवाद की फंडिंग की।’ 
 

click me!