टेरर फंडिंग मामले में जहूर वटाली की छह करोड़ की संपत्ति अटैच

By Gopal KFirst Published Apr 16, 2019, 7:58 PM IST
Highlights

ईडी सूत्रों के अनुसार, वटाली के 60 से ज्यादा खाते एजेंसी के रडार पर हैं। कई अन्य लोगों के खिलाफ भी बहुत जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
 

टेरर फंडिंग के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अभियान जारी है। ईडी की टीम ने कश्मीरी कारोबारी जहूर अहमद शाह वटाली के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 6.18 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच कर ली। 

वटाली के कई आतंकी संगठनों से संबंध बताए जाते हैं। उसके 60 से ज्यादा बैंक खाते भी ईडी के रडार पर हैं। ईडी सूत्रों के अनुसार, कई लोग हैं, जिनके खिलाफ बहुत जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है। वटाली की हरियाणा के गुरुग्राम में काफी संपत्तियां बताई जाती हैं। 

ईडी ने कश्मीरी व्यापारी जहूर अहमद वटाली की राष्ट्रीय राजधानी सहित देश भर में 24 संपत्तियों की पहचान की है। इन्हें कथित तौर पर 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से मिले पैसे से खरीदा गया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वटाली को अगस्त 2017 में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। प्रवर्तन निदेशालय ने बीते महीने हरियाणा के गुरुग्राम में वटाली की 1.3 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की गई थी। सूत्रों के अनुसार, वटाली का पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों, आतंकी समूहों से बहुत अच्छे संबंध थे। वटाली सीमा पार अपने आकाओं से कश्मीर घाटी में अलगाववादी नेताओं को धन देने के लिए निर्देश प्राप्त करता था। 

इस बीच, कश्मीर मूल का कारोबारी यासीन खान भी एनआईए के रडार पर आ गया है। यासीन खान को केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पूछताछ का नोटिस भेजा है। उसे दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में 18 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यासीन खान केटीएमएस संस्था का अध्यक्ष है। 

click me!