राबर्ट वाड्रा को फिर ईडी कर सकती है कल तलब, जवाबों से नहीं है संतुष्ट

By Team MyNation  |  First Published Feb 8, 2019, 10:02 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय एक बार फिर शनिवार को ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। वाड्रा से दो दिन लगातार करीब 14 घंटे से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय एक बार फिर शनिवार को ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। वाड्रा से दो दिन लगातार करीब 14 घंटे से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है, लेकिन ईडी उनके जवाबों से सहमत नहीं है।

कारोबारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से गुरुवार को ही 9 घंटे तक पूछताछ की गयी। वाड्रा पर मनी लांड्रिंग का आरोप है और इस पैसे से से लंदन में प्रापर्टी खरीदने का आरोप है। हालांकि वाड्रा इस बात को नकार रहे हैं कि लंदन में उनकी कोई संपत्ति है। वाड्रा से ईडी ने सबसे पहले वुधवार की शाम को साढ़े चार बजे पूछताछ शुरू की और ये पूछताछ साढ़े नौ बजे तक चली वहीं गुरुवार को उनको सुबह ईडी के दफ्तर में फिर से तलब किया गया था और वहां पर करीब 9 घंटे तक पूछताछ चली।

पूछताछ के बाद वाड्रा के चेहरे पर काफी शिकन देखने को मिली। ऐसा कहा जा रहा है कि ईडी ने उनके जबावों की पड़ताल शुरू की है और वह तथ्यों के आधार पर एक पर फिर वाड्रा को पूछताछ के लिए शनिवार को तलब करेगी। ईडी से जुड़े अफसरों का कहना है कि अभी वाड्रा से ब्रिटेन में कथित रूप से अचल प्रापर्टी खरीदने के बारे में कई सवाल पूछे जाने हैं।

वाड्रा को ईडी ने अभी तक उन  उन दस्तावेजों को भी दिखाया है जो उन्हें जांच के दौरान हासिल या जब्त किए हैं। इसमें फरार रक्षा डीलर संजय भंडारी से जुड़े दस्तावेज और उनके निजी सचिव के भी दस्तावेज भी हैं। बुधवार को इस मामले में पहली बार 4-5 घंटे पूछताछ हुई थी। वाड्रा की ओर से मौजूद वकील ने बुधवार की रात कहा कि वाड्रा ने उनसे पूछे गए हर सवाल का जवाब दिया। गुरुवार को वाड्रा सुबह करीब 11 बजकर 25 मिनट पर अपनी कार से मध्य दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। 
 

click me!