एयरबस घोटाला मामला: पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के जवाब से ईडी नाखुश

By Gopal K  |  First Published Jun 10, 2019, 2:49 PM IST

कांग्रेस के कार्यकाल में विमानन मंत्री रहे वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। देर शाम तक उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ करते रहे। उनसे एयरलाइन रुट और एयरबस डील से संबंधित सवाल पूछे गए। लेकिन पटेल के दिए जवाबों से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। 

नई दिल्ली: प्रफुल्ल पटेल से आज प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने एयरबस घोटाले के साथ साथ एयर इंडिया सहित कई दूसरी एयरलाइन कंपनियों में हुए सीट घोटाले के बारे में पूछताछ की। 
इससे पहले ईडी ने पटेल को 6 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन उन्होंने विदेश में होने के कारण अपनी असमर्थता जताते दूसरी तारीख मांगी थी। 

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पहले से गिरफ्तार कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार के खुलासों और एजेंसी द्वारा जुटाए गए सुबूतों के आधार पर प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ हुई। 

ईडी प्रफुल्ल पटेल से यूपीए सरकार के वक्त एयर बस मूल्य निर्धारण में फर्जीवाड़ा और कई विमानों के रूट में बदलाव से हुए सरकारी फण्ड के नुकसान के मसले पर पूछताछ करना चाहती थी। 
प्रवर्तन निदेशालय ने सबसे पहले 1 जून को प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ के लिए समन जारी किया था। लेकिन तब वह पेश नहीं हो पाए थे। 

प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ चल रहे  मामले की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया था कि कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार पूर्व नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के नियमित संपर्क में था। ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया था कि दीपक तलवार विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में बातचीत करने के लिए बिचौलिये के रूप में कार्य करने के दौरान पटेल के नियमित संपर्क में था, जिससे एयर इंडिया को नुकसान हुआ था। 

ईडी ने गिरफ्तार किए जा चुके तलवार के खिलाफ दायर अपने आरोप पत्र में दावा किया है कि उसने कथित तौर पर अमीरात और एयर अरबिया की ओर से पटेल के साथ कि जाने वाली बातचीत को अंतिम रूप दिलाया। ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया था कि दीपक तलवार और प्रफुल्ल पटेल के बीच ईमेल वार्तालाप सहित कई सबूत मौजूद है। 
 

click me!