पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम से चल रही है ईडी की पूछताछ

Published : Feb 08, 2019, 03:33 PM IST
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम से चल रही है ईडी की  पूछताछ

सार

यूपीए सरकार के समय रहे तत्कालीन केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम से पूछताछ चल रही है। वह लंच के लिए फिलहाल बाहर निकले हैं। प्रवर्तन निदेशालय उनसे दिल्ली के दफ्तर में पूछताछ कर रहा है।

पी. चिदंबरम से आज सुबह 11 बजे से ही पूछताछ चल रही है। उनसे आईएनएक्स मीडिया के मामले में पूछताछ हो रही है।

इससे पहले 7 फरवरी को आईएनएक्स मीडिया डील मामले में पी चितम्बरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से ईडी की टीम ने दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित ईडी के दफ्तर में पूछताछ की गई । कार्ति से ईडी ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी । 

दरअसल ये मामला साल 2007 का है जब आईएनएक्स मीडिया में विदेशी निवेश को FIPB यानी विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड की गलत तरीके से करीब 305 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई, जिसके बदले में कार्ति पर  बदले में घूस लेने का आरोप है ।

 इसी मामले में ईडी की टीम अबतक करीब 54 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी अटैच कर चुकी है । ये आईएनएक्स मीडिया नाम की प्राइवेट कंपनी के निदेशक पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी का थे। 

ईडी के आरोप के मुताबिक  उस वक्त कार्ति चितम्बरम ने पीटर और इंद्राणी की मुलाकात पी चिदम्बरम से भी करवाई थी । जिसके बाद  गलत तरीके से विदेशी निवेश की मंजूरी प्रदान की गई।

ईडी के सूत्र बताते हैं इस काम के बदले कार्ति चिदम्बरम को कमीशन के रुप में करोड़ो रूपये मिले।। उस वक्त साल 2007 में पी चिदम्बरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे।।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली