20 साल से बेड़ियों में कैद बुजुर्ग

20 साल से बेड़ियों में कैद बुजुर्ग

 
Published : Jul 24, 2018, 06:12 PM IST

देश को आजाद हुए 70 बरस बीत चुके हैं और मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपुरा गांव में एक आदमी पिछले 20 सालों से अपने ही घर मे जंजीरों में कैद है। जिस छोटे से कमरे में लोहे की चेन से बंधा है वहीं खाता-पीता है और वहीं शौच भी करता है। 

 

देश को आजाद हुए 70 बरस बीत चुके हैं और मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपुरा गांव में एक आदमी पिछले 20 सालों से अपने ही घर मे जंजीरों में कैद है। जिस छोटे से कमरे में लोहे की चेन से बंधा है वहीं खाता-पीता है और वहीं शौच भी करता है। वजह यह बताई जाती है कि आज से बीस साल पहले भगवानदास यादव नाम के व्यक्ति का खेती की जमीन को लेकर गाँव के दबंगों विवाद हुआ था। जिसके कारण भगवानदास और उसके छोटे भाई पर जानलेवा हमला किया गया था। भगवानदास के कान के पास गंभीर चोट आई थी जिससे उसके सुनने की शक्ति चली गई।घटना के कारण भगवानदास ने मानसिक संतुलन खो दिया इस वजह से परिवार ने जंजीरो में कैद कर दिया था। आज भगवानदास की उर्म 60 के पार हो चुकी है और परिजन उन्हे चारपाई से बांध कर रखते हैं। लगातार बेड़ियों में कैद होने की बजह से बुजुर्ग भगवानदास चिड़चिड़ा हो गया जिससे परिजनों को डर बना रहता है कि कही कोई बड़ी घटना को अंजाम न दे।
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स
03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत
03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?
03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा
03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ
03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान
03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?
03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन
04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई