मेरठ में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि ये सभी महामिलावटी लोगों में होड़ मची है कि कौन पाकिस्तान में कितना लोकप्रिय हो सकता है। मोदी ने कहा कि इन नेताओं के नाम पर पाकिस्तान में तालियां बज रही है लेकिन यह देश की जनता को तय करना है कि उन्हें एक भारतीय हीरो पसंद है या फिर पाकिस्तान का हीरो।
भारत में लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार की आधिकारिक शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को चुनावी सभा करने के लिए देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर को चुना। चुनाव के पहले दिन उत्तर प्रदेश में विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने महागठबंधन की तुलना शराब से करते हुए कहा कि ये पार्टियां राज्य के स्वास्थ के लिए खराब हैं लिहाजा जनता को इनपर लगाम लगाने की जरूरत है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और बहुजन समाज पार्टी को ‘स-रा-ब’ की संज्ञा देते हुए कहा कि ये पार्टियां समाज में शराब पिलाकर लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।
मेरठ में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि ये सभी महामिलावटी लोगों में होड़ मची है कि कौन पाकिस्तान में कितना लोकप्रिय हो सकता है। मोदी ने कहा कि इन नेताओं के नाम पर पाकिस्तान में तालियां बज रही है लेकिन यह देश की जनता को तय करना है कि उन्हें एक भारतीय हीरो पसंद है या फिर पाकिस्तान का हीरो।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा A-SAT मिसाइल परीक्षण का मजाक उड़ाने पर मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल A-SAT मिसाइल परीक्षण को किसी नाटक के SET से तुलना करने की कोशिश की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष इस बात से हैरान है कि अब देश अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों ने देश में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में लापरवाही बरती है जिसके चलते उनकी सरकारों में राष्ट्रीय सुरक्षा का ढांचा बेहद कमजोर बना रहा। मोदी ने अपनी की कि एक ताकतवर सरकार की रक्षा जरूरतों को समझते हुए देश को ताकतवर बनाने का काम कर सकती है।
चुनाव प्रचार के अगले चरण में जम्मू-कश्मीर के अखनूर पहुंचे मोदी ने कहा कि बालाकोट हवाई हमले के बाद से सरहद पार आतंकी कैंप चला रहे लोग डरे हुए हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी राजनीतिक लाभ और मोदी विरोध के चलते इस हमले पर सवाल खड़ा कर रही है। कांग्रेस के रुख पर सवाल खड़ा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस पार्टी सिर्फ मोदी विरोध के चलते पूर्व कांग्रेसी नेता वल्लभभाई पटेल और आजाद हिंदुस्तान का नारा देने वाले सुभाष चंद्र बोस के योगदान को भूलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर उलटे-सीधे बयान दे रही है।