वीकएंड पर आप कर रहे थे आराम, नॉर्थईस्ट को साध आए पीएम मोदी!

By Team MyNation  |  First Published Mar 31, 2019, 4:20 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार अभियान की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से की और अगले चरण में असम का रुख किया जहां 5 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग पहले चरण में 11 अप्रैल को कराई जाएगी।  

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार लगातार जोर पकड़ रहा है। केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए प्रचार के पहले हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोतर राज्य असम का रुख किया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी की पूर्वोतर राज्यों में चुनावी सभा आयोजित की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार अभियान की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से की और अगले चरण में असम का रुख किया जहां 5 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग पहले चरण में 11 अप्रैल को कराई जाएगी।  

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को असम की 14 लोकसभा सीटों में तेजपुर और मोरान से पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया। बीजेपी को उम्मीद है कि पूर्वोतर राज्यों से आगामी चुनावों में पार्टी को कम से कम 25 सीटों पर जीत मिलेगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को असम में 7 और अरुणाचल प्रदेश में 1 सीट पर जीत के साथ कुल 8 सांसद मिले थे।

लिहाजा, अरुणाचल और असम में रैली को संबोधित करने हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल में पूर्वोतर को दिल्ली से जोड़ने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस असम का दर्द समझने में असफल रही वहीं उनकी सरकार जल्द से जल्द असम अकॉर्ड को पारित कराने की दिशा में काम कर रही है।

A gratifying day in the Northeast.

This is a region Congress ignored for decades. They also mock the culture of the Northeast particularly local customs.

Bond between BJP & Northeast will get stronger in the coming days.

Here are highlights from today’s rallies. pic.twitter.com/vXAsJQm8yh

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi)

Even the large ground in Gohpur was too small to accommodate the number of people who joined us at the rally.

Thank you Assam! pic.twitter.com/XjrIGHadOB

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi)

प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ एक चायवाला ही चायवालों का दर्द समझ सकता है। इसके अलावा मोदी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में घुसपैठियों की समस्या, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से निजात दिलाने की नीति पर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार यात्रा के पहले दिन जहां उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में रैलियों की। वहीं दूसरे और तीसरे दिन ने असम को केंद्र में रखा। शनिवार को प्रधानमंत्री ने पार्टी उम्मीदवार पल्लब लोचन दास और रामेश्वर तेली के लिए आम सभा की।

प्रधानमंत्री की इस रैली से पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह असम में मौजूद रहे। अमित शाह ने प्रधानमंत्री की रैली से पहले राज्य की कालियाबोर लोकसभा सीट से खड़े एनडीए गठबंधन पार्टनर असम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार के लिए रैली की। इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष ने जोरहट लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तोपोन कुमार गोगोई के लिए सभा को संबोधित किया।

असम की 14 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग पहले तीन चरण 11, 18 और 23 अप्रैल को कराई जाएगी। लिहाजा चुनाव प्रचार के शुरुआती चरण में भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के जरिए अपर असम, नॉर्थ असम, लोअर असम और बराक वैली क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की।

वहीं दूसरे चरण में 18 अप्रैल को राज्य की सिलचर और करीमगंज लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में पीएम मोदी 6 अप्रैल को प्रचार करेंगे। लोअर असम की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान 23 अप्रैल को है। इस दौरान भी पार्टी के स्टार प्रचारकों को असम में प्रचार के लिए भेजा जा सकता है।

click me!